लेटेस्ट न्यूज़

कानपुर में सिर्फ ₹4 हजार ने महिला लेखपाल अधिकारी को कर दिया ‘बर्बाद’, जानें ये पूरा मामला

रंजय सिंह

Kanpur News: अक्सर आपने घूसखोर अधिकारियों की खबरें सुनी होगी. मगर आज हम आपको घूसखोर महिला अधिकारी की खबर बताने जा रहे हैं. दरअसल घूसखोरी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Kanpur News: अक्सर आपने घूसखोर अधिकारियों की खबरें सुनी होगी. मगर आज हम आपको घूसखोर महिला अधिकारी की खबर बताने जा रहे हैं. दरअसल घूसखोरी में महिला अधिकारी भी किसी से कम नहीं हैं. इसका ताजा उदाहरण कानपुर में देखने को मिला. यहां महिला लेखपाल घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई. एंटी करप्शन टीम ने महिला लेखपाल अधिकारी को रंगे हाथ घूस लेते हुए पकड़ लिया. इस दौरान महिला लेखपाल सन्न रह गई. वह चौंक गई कि उसके साथ ये हुआ क्या?

दरअसल महिला लेखपाल पर आरोप है कि उसने किसान की जमीन का चिन्हांकन करने के लिए 4,000 की घूस ली. मगर ये घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने महिला लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने महिला लेखपाल अधिकारी को गिरफ्तार भी कर लिया. जिलाधिकारी ने सख्त एक्शल लेते हुए महिला अधिकारी को सस्पेंड भी कर दिया.

4000 के लालच के पीछे फंस गई महिला अधिकारी

दरअसल ये मामला कानपुर के घाटमपुर से सामने आया है. यहां रहने वाले राजेश कुमार की जमीन थी. इस जमीन में उसके दो भाई भी शामिल थे. मिली जानकारी के मुताबिक, राजेश कुमार ने अपनी जमीन को अपने नाम करके अपने हिस्से की जमीन का चिन्हांकन करने के लिए लेखपाल अंजली यादव को घूस दी. 

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि लेखपाल अंजली यादव 5 हजार रुपये की मांग कर रही थी. राजेश और महिला लेखपाल के बीच 4 हजार रुपये में मामला तय हो गया. ये सूचना एंटी करप्शन टीम को मिल गई. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार को राजेश ने घूस देने के लिए महिला लेखपाल से बात की. महिला लेखपाल ने उसे शिवराज सिंह नाम के दुकानदार की दुकान पर पैसा लेने के लिए बुलाया. राजेश पैसा लेकर पहुंचा. जैसे ही राजेश ने पैसा महिला लेखपाल को दिया, तभी एंटी करप्शन टीम ने महिला लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने इस दौरान उस दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया, जहां रुपयों का लेद-देन हो रहा था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. जिलाधिकारी ने लेखपाल अंजली यादव को निलंबित कर दिया है.

    follow whatsapp