इंपैक्ट फीचर: मैंगो फेस्टिवल में 14 केंद्रीय मंत्री, सांसदों ने आम के स्वाद को किया एंजॉय

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश की राजधानी दिल्ली में मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस फेस्टिवल में ‘मोदी मैंगो’समेत 300 से अधिक प्रजातियों के आम और मैंगो से बना केक विशेष आकर्षण का विषय रहा. देश में पहली बार एक महोत्सव में 14 केंद्रीय मंत्रियों सहित देशभर के 150 से अधिक सांसदों, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मुख्य मंत्रियों सहित कई अधिकारियों एवं नामचीन हस्तियों ने शिरकत की.

नेशनल मीडिया क्लब (एनएमसी) ने देश के सबसे बड़े मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया. नेशनल मीडिया क्लब के चेयरमैन रमेशअवस्थी और राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन अवस्थी के नेतृत्व में मैंगो फेस्टिवल का यह 15वां आयोजन था. इस बार का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव स्मरणोत्सव के तहत किया गया था.

आम को फलों का राजा कहा जाता है और आम के मौसम की प्रतीक्षा लोगों को साल भर रहती है. देश के ग्रामीण अंचल की साझी पहचान आम के बाग ही हैं. इसी साझी पहचान, स्वाद और विविधता का महोत्सव बुधवार को मैंगो फेस्टिवल के रूप में मनाया गया. आयोजन में दशहरी से लेकर अल्फांसो, नीलम, केसर, कैसिंग्टन, चौसा, सफेदा, देसी गोला, इलाहाबादी सफेदा, मल्लिका, फजली, फजरी गोल, अम्बिका, अरुणिका, साहेब पसंद, एल्डन, कांवसाजी पटेल, बंगनपल्ली, माया, ओस्टीन, सुकुल, मछली और शहद कुप्पी सहित भारत में पाए जाने वाले आमों की लगभग 300 प्रजातियां प्रदर्शित की गई, लेकिन इन सबके बीच अपने आकार, रंग और खुशबू के चलते ‘मोदी’ आम छाया रहा. प्रदर्शनी में आए हर आम व खास के बीच मोदी मौंगो आकषर्ण का केंद्र बना रहा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नेशनल मीडिया क्लब के अध्यक्ष सचिन अवस्थी ने कहा कि भारत में पैदा होने वाला मैंगो पूरे विश्व में पसंद किया जाता है. हमारी सरकार मैंगो को एक्सपोर्ट कर रही है, जिससे हमारे देश को राजस्व का काफी फायदा होता है. साथ की मैंगो खाद व औषधि के रूप में भी प्रयोग किया जाता है. मैंगो फेस्टिवल से लोगों को हमारे देश में पैदा होने वाले विभिन्न प्रकार के आमों के बारे में पता चलेगा और वे इसकी तरफ आकर्षित होंगे जो हमारे किसानों के लिए एक सकारात्मक कदम होगा.

महोत्सव में वीआईपी लोगों का जमावड़ा रहा. आयोजन के मुख्य अतिथि केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन व डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने फीता काट कर मैंगो फेस्टिवल का उद्घाटन किया. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने समारोह की अध्यक्षता की और केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने आम प्रदर्शनी के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए.

ADVERTISEMENT

उपभोक्ता मामले खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. महेंद्र मुजपारा, शिपिंग एवं जहाजरानी राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर, अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री जॉन बारला, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, रोजगार व श्रम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

इसके साथ ही पूर्व मंत्री प्रताप सारंगी, सुदर्शन भगत, मोहनभाई कुंदारिया, पीपी चौधरी, शिव प्रताप शुक्ल, संतोष गंगवार, रतनलाल कटारिया, सत्यपाल सिंह, डॉ. हषर्वर्धन, डॉ. महेश शर्मा, प्रकाश जावडेकर और शशि थरूर, सांसद साध्वी प्रज्ञा, दिनेश लाल यादव निरुहुआ, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह (सांसद राज्यसभा) पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश बृजलाल ( सांसद राज्यसभा ) पूर्व संगठन महामंत्री उत्तराखंड नरेश बंसल (सांसद राज्यसभा ) और संघ के पदाधिकारियों में प्रद्युम्न कुमार , बालमुकुंद पांडेय , संजय मिश्रा, सहित के देश लगभग सभी क्षेत्रों के 150 सांसदों ने महोत्सव में आमों का स्वाद चखा. महोत्सव में संगीत व नृत्य की शास्त्रीय प्रस्तुतियों व राधा-कृष्ण के संगीतमय मंचन से कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया.

ADVERTISEMENT

वहीं नेशनल मीडिया क्लब के चेयरमैन रमेश अवस्थी ने आये हुए मेहमानों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मैंगो फेस्टिवल का मकसद लोगो को आम की प्रजतियों से अवगत करना है. साथ ही साथ किसानों की मेहनत से जनता को रूबरू कराना है. उन्होंने कहा कि आम का स्वाद तो सभी को लुभाता है, लेकिन इसकी गुठलियां भी कारगर होती हैं.

कानपुर के मैंगो फेस्टिवल में वीवीआईपी हस्तियों ने की शिरकत

राष्ट्रीय मीडिया क्लब के अध्यक्ष रमेश अवस्थी, जो कानपुर के रहने वाले हैं, वर्षों से मैंगो फेस्टिवल का आयोजन कर रहे हैं, लेकिन इस साल, 2022 में उन्होंने अपने गृहनगर और नई दिल्ली दोनों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया. कानपुर में आयोजित मैंगो फेस्टिवल में कुछ उल्लेखनीय कैबिनेट मंत्रियों सहित कई वीवीआईपी की उपस्थिति देखी गई. बेबी रानी मौर्य (उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में वर्तमान मंत्री) ने भी इस अवसर पर शिरकत की. योगी आदित्यनाथ सरकार के अन्य मंत्री जैसे संजय सिंह गंगवार और प्रतिभा शुक्ला के साथ कई अन्य राजनीतिक हस्तियां और सभी क्षेत्रों के कानपुर के सम्माननीय व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

(यह इंपैक्ट फीचर प्रचार-प्रसार विभाग के सौजन्य से प्रकाशित किया गया है.)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT