कानपुर : बुजुर्ग दुकानदार ने पैसे मांगने पड़ गया भारी, BJP पार्षद ने कर दी थप्पड़ों की बारिश
Kanpur News : कानपुर में भाजपा पार्षदपति और साथियों द्वारा एक सिख युवक की पिटाई का मामला अभी शांत ही हुआ है की एक और…
ADVERTISEMENT

Kanpur News : कानपुर में भाजपा पार्षदपति और साथियों द्वारा एक सिख युवक की पिटाई का मामला अभी शांत ही हुआ है की एक और भाजपा पार्षद की गुंडई का एक नया मामला सामने आ गया है. कानपुर में एक दुकानदार को भाजपा पार्षद और उसके साथियों से सिगरेट के 15 रुपए मांगना भारी पड़ गया. इसके बाद पार्षद और उसके साथियों ने बुजुर्ग दुकानदार की पिटाई कर जेल भिजवाने की धमकी दी और गालियां भी दी. यह पूरी लड़ाई और बातचीत फोन के कैमरा पर कैद हो गई, जो अब जमकर वायरल हो रही है.









