झांसी में दो भाइयों ने साथ में पी शराब और फिर छोटे को सब्बल से मार वहीं पलंग के नीचे छिप गया बड़ा
उत्तर प्रदेश के झांसी में सगे बड़े भाई ने छोटे भाई की सब्बल मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद वह उसी कमरे में पलंग के नीचे छिप गया. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के झांसी में सगे बड़े भाई ने छोटे भाई की सब्बल मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद वह उसी कमरे में पलंग के नीचे छिप गया. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. इस हत्याकांड से पहले दोनों भाइयों ने एक साथ शराब भी पी थी इसके बाद उनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया है.
ये वारदात झांसी जनपद में चिरगांव थाना क्षेत्र के कलक्टरगंज की है. जहां रहने वाले करीब 38 वर्षीय जीतेंद्र और 35 वर्षीय राकेश मजदूरी करते हैं. पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनो अविवाहित हैं और शराब पीने के आदी थे. शराब की लत से परेशान होकर उनकी मां उन्हें छोड़कर अपनी बेटी के घर चली गई थी.
रात में दोनों ने एक साथ पी थी शराब
पुलिस के मुताबिक रात में दोनों घर पर थे जहां उन्होंने शराब पी. शराब पीने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि जीतेंद्र ने राकेश के साथ मारपीट करते हुए सब्बल (रॉड )से हमला कर दिया. शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाले अल्ताफ ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
यह भी पढ़ें...
पलंग के नीचे छिपा मिला बड़ा भाई
सूचना पर पुलिस पहुंची. घर का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पुलिस पड़ोस के मकान से अंदर पहुंची. वहां राकेश खून से लथपथ मृत अवस्था मे पड़ा था और आरोपी उसी कमरे में पलंग के नीचे छिपा हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जितेन्द्र से पूछताछ की, तो उसने राकेश को मारने की बात स्वीकार की है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.