Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी जबरन अपने पति को छोड़कर मायके चली गई. तब पत्नी ने भी नहीं सोचा होगा कि इस बात से नाराज पति उसके पीछे ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगा. बता दें कि पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने रक्षा बंधन की रात कथित लोहा काटने वाली ग्राइंडर मशीन से अपना ही गला रेत दिया और अपनी जान दे दी.
मामले का खुलासा तब हुआ जब सुबह परिजनों ने उसकी खून से लथपथ लाश देखी. परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
बिना बताए 4 बच्चों के साथ पत्नी चली गई थी मायके
ये पूरा मामला मुस्करा थाने के तगारी गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां 40 वर्षीय मैकेनिक ने लोहा काटने वाले ग्राइंडर मशीन से खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली. जब परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गए.
मिली जानकारी के मुताबिक, तगारी गांव निवासी मैकेनिक कमलेश गुप्ता की पत्नी एक माह पूर्व बिना बताए चार बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी. इस दौरान कमलेश ने कई बार पत्नी को घर लाने की कोशिशें की, लेकिन वह घर आने को तैयार नहीं हुई. कमलेश के भाई राकेश के मुताबिक, पत्नी के मायके जाने के बाद से भाई तनाव में रहने लगा था.
खुद को घर में बंद कर लिया और दे दी जान
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार की रात करीब 9.30 बजे के आसपास कमलेश ने खुद को घर में बंद कर लिया. इसके बाद उसने लोहा काटने वाली ग्राइंडर मशीन ली और उससे अपना गला रेत लिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बता दें कि कमलेश अलग और अकेला रहता था. ऐसे में किसी को भी घटना की जानकारी नहीं हुई. सुबह जब दरवाजे के बाहर खून बिखरा देखा तब गेट तोड़ा गया और मामले का खुलासा हुआ.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले में सीओ विवेक यादव ने बताया, “प्रथम दृष्टा ग्राइंडर मशीन से गला काट कर आत्महत्या का मामला समझ में आ रहा है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है. मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है.