498 करोड़ खर्च से होगा रीडेवलपमेंट, फिर ऐसा भव्य दिखेगा गोरखपुर का रेलवे स्टेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 जुलाई को गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. 498 करोड़ रुपये की…
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 जुलाई को गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. 498 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा. आगामी 50 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा.
पिछले दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमन ने यूपी तक से खास बातचीत में गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की रूपरेखा विस्तार से बताई थी.
उन्होंने बताया था कि गोरखपुर स्टेशन को एक नया स्वरूप देने के लिए 50 सालों की सोच को लेकर पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें गोरखपुर जंक्शन स्टेशन के पुनर्विकास हेतु प्रस्तावित डिजाइन मे स्थानीय सांस्कृति, विरासत और वास्तुकला को समाहित किया जाएगा.
उन्होंने बताया था कि वर्तमान में मुख्य स्टेशन भवन के निर्माण 5855 वर्ग मीटर वृत्ति प्रवेश द्वार का निर्माण 720 वर्ग मीटर में किया गया है. प्रस्तावित स्टेशन का निर्माण 17,900 वर्ग मीटर एवं द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण 7400 सौ वर्ग मीटर में किया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया था कि प्रस्तावित कांकोर्स (हालनुमा परिसर) 6300 वर्ग मीटर बनाया जाएगा, जहां 35 व्यक्ति एक साथ बैठ सकते हैं. 2 व्हीलर, 3 व्हीलर की पार्किंग क्षमता 427 ईसीएस है, जबकि प्रस्तावित पार्किंग क्षमता 838 ईसीएस है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लगभग 1,68,000 यात्रियों के प्रतिदिन आवागमन का अनुमान
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमन ने बताया था कि यह स्टेशन गोरखपुर जनपद की लगभग 44.5 लाख की आबादी सहित निकटवर्ती जनपदों और नेपाल क्षेत्र के लोगों को भी अपनी सेवाएं दे रहा है और प्रतिदिन लगभग 93,000 यात्रियों का आवागमन होता है. आने वाले समय में गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पर लगभग 1,68,000 यात्रियों के प्रतिदिन आवागमन का अनुमान जताया गया है.
ADVERTISEMENT
ऐसा होगा रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप
- रूफ प्लाजा फूड आउटलेट, वेटिंग हॉल, ए.टी.एम. एवं किड्स प्ले एरिया का प्रावधान
- 6 मीटर चौड़े दो अतिरिक्त पैदल उपरिगामी पुल (एफ.ओ. बी.)
- आगमन / प्रस्थान के लिये अलग व्यवस्था
- मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स का प्रावधान
- होटल का प्रस्ताव
- वाणिज्यिक केन्द्र / शॉपिंग मॉल का प्रावधान
- सेन्ट्रल मॉल
- सर्कुलेटिंग एरिया में ग्रीन पैच
- कामर्शियल ब्लॉक / बजट होटल
- पैदल आवागमन के लिये छाजनयुक्त पाथ-वे.
- भविष्य में मेट्रो स्टेशन एवं बस स्टेशन से कनेक्टिविटी
ADVERTISEMENT