लेटेस्ट न्यूज़

गोरखपुर वाली फ्लाइट के टॉयलेट में छिपकर पी रहा था सिगरेट, ऐसा हुआ कि अब जिंदगी भर पछताएगा

गजेंद्र त्रिपाठी

Gorakhpur News: शौक अगर तलब का रूप ले लें तो वह आदमी के लिए घातक हो जाती है. तलब जब सिर पर सवार हो जाती…

ADVERTISEMENT

गोरखपुर वाली फ्लाइट के टॉयलेट में छिपकर पी रहा था सिगरेट, ऐसा हुआ कि अब जिंदगी भर पछताएगा
गोरखपुर वाली फ्लाइट के टॉयलेट में छिपकर पी रहा था सिगरेट, ऐसा हुआ कि अब जिंदगी भर पछताएगा
social share

Gorakhpur News: शौक अगर तलब का रूप ले लें तो वह आदमी के लिए घातक हो जाती है. तलब जब सिर पर सवार हो जाती है तो व्यक्ति किसी भी चीज की परवाह नहीं करता और अपनी तलब पूरी करने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है. मगर कभी-कभी उसपर ये भारी भी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही मामला मुंबई से गोरखपुर आ रही फ्लाइट से सामने आया है. यहां आराम से एक प्लेन हवाई सफर पर यात्रियों को लेकर जा रहा था. तभी अचानक फायर फायर अलार्म गया और यात्री डर गए. प्लेन की जांच की गई. मगर आग कहां लगी ये किसी को समझ नहीं आया. तभी प्लेन के टॉयलेट को देखा गया तो लोग सकते में आ गए. टॉयलेट में बैठकर एक व्यक्ति सिगरेट पी रहा था.

यह भी पढ़ें...