लेटेस्ट न्यूज़

गोरखपुर: माफियाओं के लिए भारी रहा साल 2022, 400 बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

Gorakhpur News: यूपी की गोरखपुर के माफियाओं और बदमाशों का साल 2022 भारी गुजरा है. गोरखपुर पुलिस ने गैंगस्‍टर के केस का शतक लगाने के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Gorakhpur News: यूपी की गोरखपुर के माफियाओं और बदमाशों का साल 2022 भारी गुजरा है. गोरखपुर पुलिस ने गैंगस्‍टर के केस का शतक लगाने के साथ ही 400 बदमाशों पर गैंगस्‍टर की कार्रवाई का अनोखा रिकार्ड बनाया है. इस दौरान 33 गैंगस्‍टर में निरुद्ध माफियाओं की 2.67 अरब यानी 267 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति कुर्क की गई है. इस दौरान 90 माफियाओं की हिस्‍ट्रीशीट खोली गई. तो वहीं 100 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार और सरेंडर कराया गया. 125 से अधिक बदमाशों को आजीवन कारावास के अलावा अन्‍य छोटे अपराधों में 400 बदमाशों को सजा हुई है.

यह भी पढ़ें...