सीएम योगी के जनता दरबार में पहुंची बकरी हत्या की फरियाद, जानें फिर क्या हुआ
सीएम के जनता दरबार में कोई बकरी मारने की शिकायत लेकर पहुंचा तो कोई नौकरी पाने की फरियाद लेकर. फरियादियों की समस्या सुन मुख्यमंत्री ने…
ADVERTISEMENT
सीएम के जनता दरबार में कोई बकरी मारने की शिकायत लेकर पहुंचा तो कोई नौकरी पाने की फरियाद लेकर. फरियादियों की समस्या सुन मुख्यमंत्री ने कर्रवाई का आश्वासन दिया है. दरअसल दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रवास के दौरान सोमवार को सुबह गोरखनाथ मंदिर में स्थित हिन्दू सेवा आश्रम में जनता दरबार में पहुंचे. जनता दरबार में लोग दूर दराजज क्षेत्रों से अपनी समस्याएं लेकर आये हुए थे. मुख्यमंत्री ने एक- एक कर सभी की फरियाद सुनी.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जनता दरबार में पीपीगंज की एक महिला ने पड़ोसियों द्बारा अपनी बकरी के मारे जाने की शिकायत लेकर पहुंची. साथ में मुख्यमंत्री से यह भी अपील की कि इस मामले की जांच उच्च अधिकारियों द्बारा करायी जाए.
विमला देवी का कहना है कि उनके दो पड़ोसी राकेश और देवीलाल में जमीन को लेकर विवाद चल रहा हैं. जिसके कारण देवीलाल और उनकी बेटियां सबने मिलकर बकरियों को मार डाला और घर का छज्जा भी तोड़ दिया. जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्कुराते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे लोगों की फरियाद सुनी. एक दिव्यांग फरियादी ने मुख्यमंत्री से नौकरी देने की गुहार लगाई. जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार द्वारा जारी वैकेंसी के माध्यम से अप्लाई कीजिये और नियमानुसार नौकरी कीजिये. जिसके बाद वो दिव्यांग वहां से चला गया.
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए’आएं, कलमा पढ़ें और हमारे हो जाएं’, योगी पर नहीं मोदी पर खफा हो मौलाना तौकीर ने ये सब कहा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT