स्मार्टफोन पर समय बर्बाद न करें... गोरखपुर पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ कर सीएम योगी ने युवाओं को दिया ये संदेश
CM Yogi News: सीएम योगी ने गोरखपुर पुस्तक महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया है. यह पुस्तक मेला 1 से 9 नवंबर तक चलेगा. मेले के शुभारंभ के मौके पर सीएम योगी ने कहा, 'पुस्तकें हमेशा नई प्रेरणा देती हैं. हमें उनसे जुड़ना चाहिए.'
ADVERTISEMENT

CM Yogi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) परिसर में आयोजित गोरखपुर पुस्तक महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया. यह पुस्तक मेला 1 से 9 नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम का आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) और डीडीयू विश्वविद्यालय के ओर से कराया जा रहा है. शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को पुस्तकें दीं और स्कूली विद्यार्थियों से संवाद भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति की सबसे सही मार्गदर्शक और सच्ची साथी अच्छी पुस्तकें होती हैं.









