हुक्का बार, सेक्स रैकेट…पुलिस रेड के दौरान होटल में मिली 3 नाबालिग, फिर वो कहानी सामने आई जिससे हिला गोरखपुर
UP News: गोरखपुर में हुक्का बार की आड़ में जिस्मफरोशी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन नाबालिग किशोरियों को पहले हुक्काबार-होटल में वेटर का काम देने का लालच दिया गया और फिर उन्हें अपने जाल में फंसाकर तीनों का गैंगरेप किया गया.
ADVERTISEMENT

UP News: गोरखपुर में हुक्का बार की आड़ में जिस्मफरोशी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन नाबालिग किशोरियों को पहले हुक्काबार-होटल में वेटर का काम देने का लालच दिया गया और फिर उन्हें अपने जाल में फंसाकर तीनों का गैंगरेप किया गया. सिर्फ यही नहीं बल्कि तीनों नाबालिग पीड़िताओं को इसके बाद सेक्स रैकेट के धंधे में धकेल दिया गया.
मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने शहर के एक होटल में चोरी-छुपे चल रहे हुक्का बार पर रेड की. इस दौरान 10 दिनों से लापता किशोरी समेत 2 अन्य किशोरी भी पुलिस को मिली. इसी दौरान पुलिस ने होटल संचालक समेत अन्य युवकों को भी आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद उन किशोरियों ने अपना जो दर्द बयां किया, उसे सुन पुलिस अधिकारी तक सकते में आ गए. सामने आया कि नाबालिग लड़कियों को हुक्का बार-होटल में नशे का आदी बनाकर उनके साथ गैंगरेप किया गया और फिर उन्हें सेक्स रैकेट के धंधे में उतार दिया गया. पुलिस ने इस मामले में होटल संचालक समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ऐसे हुआ पूरा खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के गीता वाटिका के पास चल रहे होटल और हुक्का बार में तीन बच्चियों से गैंगरेप और फिर उनसे जिस्मफरोशी कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ कर होटल फ्लाई इन के मालिक अनुराग सिंह और वहां संचालित हुक्का बार के संचालक अनिरुद्ध ओझा व कामकाज देखने वाले दोस्त निखिल गौड़-आदित्य मौर्या को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें...
दरअसल पुलिस ने 9 जनवरी की रात हुक्का बार में छापा मारा था. देर रात पड़ी रेड में युवक-युवतियों के साथ दो किशोरियां भी पकड़ी गई थीं. दोनों ने ही खुद के साथ गैंगरेप और फिर दूसरे से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था.
12 साल की लड़की हुई लापता तो चौंकी पुलिस
बता दें कि रामगढ़ताल इलाके में रहने वाली 12 साल की लड़की का अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने केस दर्ज किया. सामने आया कि 31 दिसंबर की शाम 2 दोस्तों के साथ वह स्कूटी पर गई थी. मगर वापस नहीं लौटी. पुलिस ने किशोरी को खोजा. जब वह मिली तो उससे पूछताछ की गई. तब उसने बताया कि उसे गीता वाटिका के सामने स्थित हुक्का बार में ले जाया गया था. वहां अनिरुद्ध ओझा ने अपने दो साथियों निखिल गौड़ और आदित्य मौर्या के साथ मिलकर उसका गैंगरेप किया था.
बता दें कि इसके बाद से ही गोरखपुर की एएसपी और आईपीएस अधिकारी आसना चौधरी इस मामले की तह तक जाने लगी. इस दौरान पुलिस ने होटल फ्लाई इन/हुक्का बार में रेड मारी तो वहां से लड़कियों को बरामद किया गया. तभी किशोरियों ने पुलिस के सामने पूरी बात बता दी और अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में भी सब बता दिया. बता दें कि तीनों नाबालिग लड़कियां, आर्थिक रूप से कमजोर हैं. ऐसे में आरोपियों ने इन्हें अपने शिकंजे में फंसा लिया.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया, पुलिस ने होटल फ्लाई इन/हुक्का बार को सील कर दिया है. इसके साथ असुरन चौकी इंचार्ज विकास सिंह को निलंबित कर दिया है. हुक्का बार अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था. इसके साथ ही इसकी आड़ में अनैतिक कार्य किए जा रहे थे. इसमें तीन नाबालिग किशोरियों के साथ गैंगरेप किया गया. इसमें होटल और हुक्का बार संचालक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखा गया है. होटल को सील करने के लिए जीडीए को भी निर्देशित किया गया है.