नोएडा में फर्जी ड्राइवर बन Uber को चूना लगा रहे थे उमेर और मुजफ्फर, लंबे समय से कर रहे थे ये कांड
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने ठगों के एक खास गिरोह को धर दबोचा. ये शातिर लोग किसी आम इंसान को नहीं, बल्कि एक मशहूर कैब कंपनी को अपने ठगी के जाल में फंसा रहे थे.
ADVERTISEMENT

Noida News
Noida News: नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना ईकोटेक 1 पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए उबर कंपनी को लाखों का नुकसान पहुंचाने वाले दो चालाक ठगों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर अपराधी मौ. उमेर और मुजफ्फर जमाल तकनीक का इस्तेमाल कर फर्जी आईडी बनाते थे और खुद को ड्राइवर व राइडर दोनों बनाकर कंपनी से पैसे ऐंठते थे. इस कामयाबी के साथ पुलिस ने न सिर्फ इन ठगों को पकड़ा, बल्कि उनके पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और सामान भी बरामद किया है.









