ग्रेटर नोएडा के इस कॉलेज में छात्रों को मिल रहा था गंदा खाना, आलू-टमाटर में थे कीड़े... खूब मचा बवाल
Greater Noida News: ITS कॉलेज के हॉस्टल में छात्रों को परोसा जा रहा कीड़े वाला खाना. 300 से ज्यादा छात्रों ने की शिकायत, फूड विभाग ने जांच के लिए सैंपल भेजे.
ADVERTISEMENT

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क स्थित ITS इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने खाने में कीड़े मिलने का गंभीर आरोप लगाया है. छात्रों का आरोप है कि पिछले दिनों से अर्जुन हॉस्टल में रहने वाले 300 से अधिक छात्रों को खराब खाना दिया जा रहा है. उनका कहना है कि कैंटीन कॉलेज के परिसर में ही चलती है. कई बार कॉलेज प्रबंधन से शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले में सहायक आयुक्त (खाद्य) सर्वेश मिश्रा ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
हॉस्टल के छात्रों ने क्या बताया?
हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि कई दिनों से वह गंदी सब्जी का ही खाना खा रहे हैं. छात्रों ने बताया कि टमाटर और आलू में उन्हें कीड़े लगे हुए मिले. जब छात्रों ने मेस में जाकर देखा तो उनको विश्वास ही नहीं हुआ कि यही खाना उन्हें परोसा जा रहा है. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि छात्रों से मौके पर जाकर कॉलेज के अधिकारियों ने बात की है, जिसकी कैंटीन है उसे चेयरमैन के सामने तलब किया गया है. अगर छात्रों की शिकायतें सही मिली तो उसका कांटेक्ट रद्द कर दिया जाएगा.
सहायक आयुक्त (खाद्य) सर्वेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. मीडिया के माध्यम से ही हमें भी जानकारी मिली थी. मौके पर संबंधित अधिकारियों को भेजा गया, जिन्होंने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. सैंपल फेल होने पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: मोहम्मद साहब और भगवान राम पर बयान वाली राजकुमार भाटी की ये क्लिप वायरल, भड़के लोग तो ये बोले सपा नेता