नोएडा ट्विन टावर ढहें इससे पहले आसपास की इमारत वाले पढ़ें केरल के सुगुणन की ये जरूरी सलाह
Noida Twin Towers news: नोएडा में रविवार को जिन दो टावरों को गिराया जाना है कि उसके पास रहने वाले लोगों को केरल के मारडू…
ADVERTISEMENT

Noida Twin Towers news: नोएडा में रविवार को जिन दो टावरों को गिराया जाना है कि उसके पास रहने वाले लोगों को केरल के मारडू नगर निकाय के कुछ निवासियों सचेत करते हुए कहा है कि इमारतें ढहाये जाने से पहले ‘‘वे अपनी इमारतों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों से कानूनी आश्वासन ले लें.’’
उन्होंने कहा कि उनके पड़ोसी अजित का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया था और चार लाख रुपये मुआवजे का इंतजार करते उसकी कोविड से मौत हो गई. नोएडा स्थित करीब सौ मीटर ऊंचे एपेक्स एंड सियान टावर रविवार दोपहर को गिराये जाने हैं और नगर निकाय प्रशासन प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाने का प्रयास कर रहा है.
नोएडा के अवैध ट्विन टावर गिरेंगे तो निकलेगा 55000 टन मलबा, 10 मिनट में छंटेगा घूल का गुबार
यह भी पढ़ें...
त्रिपुनितुरा के विधायक के. बाबू ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मारडू में कुछ लोग अब भी आंदोलन कर रहे हैं कि इमारत ढहाए जाने से उनके घरों को हुई क्षति के लिए मुआवजा दिया जाए. उन्हें सरकार या संबंधित अधिकारियों से अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है.’’
बीमा के बाद भी नहीं मिला मुआवजा
मारडू नगर पालिका के अध्यक्ष अशनपरम्बिल ने कहा कि लगभग 10 परिवार ऐसे हैं जिन्हें मुआवजा नहीं मिला जबकि इमारत ढहाए जाने से पहले उनके घरों का बीमा किया गया था.
28 अगस्त को नोएडा के ट्विन टावर्स होंगे ध्वस्त, क्या इसकी वजह जानते हैं? ये है असल कहानी