नोएडा: श्रीकांत त्यागी वाली सोसायटी में फिर गरजे बुल्डोजर, रो पड़ीं महिलाएं, जानें मामला
Noida News: नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से मिसविहेव करने के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा…
ADVERTISEMENT

Noida News: नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से मिसविहेव करने के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कई दिनों से त्यागी समाज के विरोध और श्रीकांत त्यागी के फ्लैट पर चले बुल्डोजर पर उठे सवालों के बीच नोएडा प्राधिकारण ने बड़ा एक्शन लिया है. प्राधिकरण अब उन सारे फ्लैट्स के कथित अतिक्रमण पर बुल्डोजर चला रहा है कि जसपर श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु ने आपत्ति जताई थी. शुक्रवार 12 बजे के बाद पहुंचे बुल्डोजर ने अपना काम शुरू किया. इधर अपनी बालकनी पर बने खूबसूरत छप्पर को टूटते देख कई महिलाओं के महिलाओं के आंसू तक छलक गए.









