नोएडा में कार पार्किंग को लेकर बवाल, लाठी-बैट लेकर आपस में भिड़े पड़ोसी
Noida News : नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 72 के बी ब्लॉक में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया, जहां दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और सड़क पर ही हंगामा होने लगा.
ADVERTISEMENT
Noida News : नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 72 के बी ब्लॉक में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया, जहां दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और सड़क पर ही हंगामा होने लगा. एक पक्ष के लोग लाठी, डंडा और बैट लेकर दूसरे पक्ष खड़ी गाड़ी को तोड़ डाला. इस सारी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पहुंची थाना 113 की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कार पार्किंग को लेकर बवाल
सोशल मीडिया पर बैट से गाड़ी को तोड़ने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे मौके पर मौजूद एक शख्स ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया डाल दिया जो तेजी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों में पहले विवाद होता है. उसके बाद एक पक्ष बैट और डंडे लेकर एक पक्ष वाल के गाड़ी पर टूट पड़ता हैं और ग़ाडी के एक एक कर उसके सारे शीशे और दरवाजे को डालता हैं.
आपस में भिड़े पड़ोसी
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. लोगों का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर इतना बड़ा विवाद करना और हिंसा पर उतर आना बेहद गलत है. इस तरह की घटनाएं समाज में बढ़ते असहिष्णुता के संकेत हैं और इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए. वहीं मामले को लेकर नोएडा जोन के एडीसीपी ने बताया कि,' यह विवाद दो पड़ोसियों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था. पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT