नोएडा प्राधिकरण ने मॉल की जमीन के मुआवजे को लेकर DLF को 235 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ को उस जमीन के पिछले मालिक को मुआवजे के तौर पर 235 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया है जिस पर ‘मॉल ऑफ इंडिया’ बनाया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

हालांकि, डीएलएफ ने कहा कि उसे अभी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है. यह कदम पांच मई को उच्चतम न्यायालय के एक आदेश की पृष्ठभूमि में उठाया गया है जिसमें उसने नोएडा प्राधिकरण को जमीन के पूर्व मालिक वीराना रेड्डी को मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने नोटिस जारी किए जाने की पुष्टि की. एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने ’पीटीआई-भाषा’ को बताया कि डीएलएफ को 23 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया और राशि 15 दिन के भीतर जमा करनी है. डीएलएफ का ‘मॉल ऑफ इंडिया’ नोएडा के वाणिज्यिक केंद्र सेक्टर 18 में स्थित है.

ग्रेटर नोएडा: पुलिस को झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, SHO की पत्नी ने स्तनपान करा बचाई जान

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT