गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के बीच बसेगा ‘नया नोएडा’, जानिए 80 गांवों को लेकर बना क्या प्लान

तनसीम हैदर

ADVERTISEMENT

गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के बीच बसेगा 'नया नोएडा', जानिए 80 गांवों को लेकर बना क्या प्लान
गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के बीच बसेगा 'नया नोएडा', जानिए 80 गांवों को लेकर बना क्या प्लान
social share
google news

नोएडा अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं. नोएडा अथॉरिटी की तमाम कोशिशें रंग लाई हैं जिसके पास गौतम बुध नगर और बुलंदशहर दोनों शहरों के लोगों के लिए बड़ी खबर आई है. ग्रेटर नोएडा से आगे बुलंदशहर के रास्ते में नया नोएडा बसाया जाएगा. इसके लिए गौतमबुद्ध नगर में दादरी सिकंदराबाद की तहसील के 80 गांव को नोएडा विकास प्राधिकरण में जोड़ दिया गया है. इन्हीं गांव क्षेत्रों में दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना का निवेश क्षेत्र विकसित किया जाएगा. यह सभी 80 गांव नोएडा प्राधिकरण को सौंपे गए हैं.

नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि प्रस्ताव डीएमआईसीडीसी की ओर से नोएडा अथॉरिटी को दिया गया था, जिसे मंजूरी के लिए उत्तर प्रदेश शासन को भेजा गया था. जिस पर राज्यपाल ने प्रस्ताव मंजूर कर लिया है. अब गौतमबुद्ध नगर की दादरी और बुलंदशहर की सिकंदराबाद तहसील के 80 गांव में नोएडा प्राधिकरण का हिस्सा होंगे.

दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारा भारत सरकार की बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना में भारत और जापान ने मिलकर शुरू किया है. यह 7 राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के इंदौर से होकर गुजरेगा.

करीब एक दशक पहले बुलंदशहर के इन तमाम गांव को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में समाहित कर दिया गया था. बाद में बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण को तोड़ कर दो अलग-अलग प्राधिकरण बना दिए गए थे. जिसके चलते इन गांवों को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से हटाकर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण में और खुर्जा विकास प्राधिकरण में शामिल किया गया था.

अब ये 80 गांव नोएडा को दिए जाने के आदेश सरकार ने दिए हैं, तो बीडीए और केडीए से निकालकर नोएडा अथॉरिटी में इन गांवों को शामिल कर दिया जाएगा. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ऋतु महेशेवरी ने बताया कि ये 80 गांव मिलने से नोएडा में विकास की योजनाएं लागू की जाएंगी. गांव में गौतमबुद्ध नगर से 20 और बुलंदशहर के 60 गांव शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि नोएडा ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को 5000 करोड़ रुपये का और यमुना प्राधिकरण को करीब ढाई हजार करोड़ रुपए का कर्ज दे रखा है. इसके बदले में नोएडा प्राधिकरण ने दोनों प्राधिकरण से जमीन की मांग की थी, लेकिन दोनों ही प्राधिकरण ने जमीन देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद नोएडा के विकास के लिए अब सरकार ने ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर के 80 गांव नोएडा अथॉरिटी को सौंप दिए हैं, जिसके लिए गैजेट नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.

13 अगस्त 2023 को अवस्थापना औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में नौएडा प्राधिकरण की 210वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई, जिसमें अनिल कुमार सागर प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग (ऑनलाईन) लोकेश एम. मुख्य कार्यपालक अधिकारी नौएडा, रवि कुमार एन.जी. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नौएडा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT