नोएडा में दरोगा की गुंडागर्दी : कार पर नहीं था सोसाइटी का स्टिकर, गार्ड ने रोका तो की मारपीट

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : ग्रेटर नोएडा (Noida News) वेस्ट की ला रेजीडेंसिया सोसाइटी में सोसाइटी के गार्डो ने जमकर हंगामा किया है. आरोप है एक पुलिसकर्मी के ने शराब के नशे में सोसाइटी में तैनात एक गार्ड के साथ मारपीट की. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी. सुरक्षाकर्मियों के साथ सोसायटी के लोगो ने भी पुलिसकर्मी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

नोएडा में दरोगा की गुंडागर्दी

जानकारी के मुताबिक थाना बिसरख क्षेत्र में स्तिथ ला रेजीडेंसिया सोसायटी में रविवार रात सोसायटी का गार्ड कुलदीप अपने साथियों के साथ ड्यूटी कर कर रहा था. इसी दौरान सोसायटी में रहने वाले दरोगा कपिल बालयान सोसायटी के गेट पर पहुँचा. बताया जा रहा है कि सोसाइटी की सुरक्षा नियम के तहत कुलदीप ने पुलिसकर्मी की गाड़ी को रोक दिया. पुलिसकर्मी की गाड़ी पर सोसाइटी का स्टीकर नही लगा हुआ था. बिना स्टीकर की गाड़ी का सोसाइटी में जाना अलाउड नहीं है. गाड़ी रोके जाने पर दरोगा कपिल दरोगा जी का पारा हाई हो गया और उन्होंने गाड़ी से उतरते ही गार्ड को थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए. वहीं ये पूरी घटना सोसाइटी के गेट पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

कार पर नहीं था सोसाइटी का स्टिकर

सोसायटी गार्ड के साथ मारपीट के बाद सोसायटी के गार्डो ने हंगामा शुरू कर दिया. सुबह का सूरज निकलते ही गार्ड सोसायटी की सुरक्षा छोड़ हड़ताल पर चले गए. पुलिसकर्मी की हरकत के बाद सोसायटी के कुछ लोग भी गार्ड के सपोर्ट में सोसायटी के गेट पर पहुंच गए और जैसे ही सुबह मारपीट करने वाला पुलिसकर्मी सोसाइटी से बाहर निकला तो गार्डों ने उसे घेर लिया और नारेबाजी करनी शुरू कर दी. करीब एक से डेढ़ घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे गार्डों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

दरअसल, मारपीट करने वाला दरोगा कपिल बालयान नोएडा के ही थाना फेस 2 तैनात और ला रेजीडेंसिया सोसाइटी में रहता है. फिलहाल सोसायटी के गार्ड के साथ सोसायटी के लोगो ने भी मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग की है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के ADCP हिरदेश कठेरिया ने बताया कि, ‘पुलिसकर्मी द्वारा एक गार्ड को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है ,पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है. दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT