ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 में बच्चों के विवाद में महिला ने खूब की थप्पड़बाजी, वीडियो हुआ खूब वायरल

अरुण त्यागी

UP News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 सोसाइटी में एक महिला ने 6 साल के बच्चे को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद वहां खूब हंगामा हुआ.

ADVERTISEMENT

UP News
Noida, Noida News, Noida Police, Noida Viral Video, UP News, नोएडा, नोएडा न्यूज, नोएडा वायरल वीडियो, वायरल वीडियो, यूपी न्यूज
social share
google news

UP News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 सोसाइटी में एक महिला ने 6 साल के बच्चे को थप्पड़ मार दिया. यहां बच्चों के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. आरोप है कि इस दौरान महिला ने काफी गाली-गलौज की. अब इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला? 

ये पूरा मामला थाना बिसरख इलाके से सामने आया है. यहां गौर सिटी-2 में थप्पड़बाजी की वीडियो वायरल हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद दूसरे बच्चे की मां ने गुस्से में आकर 6 वर्षीय बच्चे को थप्पड़ मारा और उसके साथ गाली-गलौज की. आरोप है कि इस दौरान महिला ने बच्चे के परिजनों के साथ भी हाथापाई की और महिला ने बच्चे के परिजन के भी थप्पड़ मार दिए.

वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि अब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला हमलावर होती दिख रही है. घटना के बाद आसपास की महिलाओं ने किसी तरह पूरे विवाद को शांत करवाया. वायरल वीडियो में महिला को गाली-गलौज करते और हमला करते हुए भी साफ देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने की जांच शुरू

बता दें कि बच्चे के परिजनों ने मामले की शिकायत थाना बिसरख पुलिस से की है. शिकायत में उन्होंने बताया कि महिला ने न केवल बच्चे को मारा, बल्कि उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस पूरे मामले पर बिसरख पुलिस ने बताया,  दोनों महिलाओं में बच्चों को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान वीडियो बना रही महिला पर दूसरी महिला ने थप्पड़ मार दिया. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस आरोपी महिला के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.

    follow whatsapp