नोएडा से भी पकड़ा गया अलकायदा का एक आतंकी, एक साथ ये 4 धराए तो बड़ी साजिश का हुआ खुलासा
Gujarat ATS Arrested AQIS Terrorists: गुजरात ATS ने अल-कायदा (AQIS) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया. यह प्रतिबंधित संगठन से जुड़ी बड़ी कार्रवाई है, जिसकी विस्तृत जानकारी ATS बाद में देगी. 2023 में भी 4 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार हुए थे.
ADVERTISEMENT

Gujarat ATS Arrested AQIS Terrorists: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. अधिकारियों ने बताया कि एटीएस ने इस ऑपरेशन में चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिससे देश में एक संभावित आतंकी खतरे को टाल दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आतंकी 20 से 25 साल की उम्र के युवा हैं, जिन्हें भारत में हमले करने के लिए बड़े टारगेट और महत्वपूर्ण लोकेशन मिलने वाली थीं.
साजिश का खुलासा
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये सभी युवा आतंकी भारत में बड़े पैमाने पर हमलों को अंजाम देने की फिराक में थे. उन्हें जल्द ही हमलों के लिए विशिष्ट ठिकाने और बड़े लक्ष्य मुहैया कराए जाने वाले थे. जांच में इस मॉड्यूल के सीमा पार लिंक भी सामने आए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उन्हें विदेशों से निर्देश और संभवतः संसाधन मिल रहे थे.
यह भी पढ़ें...
पिछले साल भी हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि साल 2023 में भी इसी आतंकी संगठन से संबंध रखने वाले चार बांग्लादेशी नागरिकों को शहर के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया था. आपको बता दें कि अल-कायदा भारत में अपनी पैठ बनाने की लगातार कोशिश कर रहा है, जिसे सुरक्षा एजेंसियां विफल कर रही हैं. यह कार्रवाई देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है और आतंकी नेटवर्क पर एक और बड़ा प्रहार है.
ये भी पढ़ें: बेटी ज्योति को खोने वाली मां की पीड़ा का ये रूप देखिए, पूरी ताकत से मशहूर यूनिवर्सिटी के HOD का मारा थप्पड़