वीडियो में पत्नी अंजू से बोला युवक- तू बालकों के साथ खुश रहना, सोनू तो चला… फिर दे दी जान

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : गाजियाबाद में आत्महत्या से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक पति ने अपनी पत्नी के बिना बताए मायके जाने और पत्नी के भाई-बहन द्वारा उसकी पत्नी की दूसरी शादी कराई जाने की बात से आहत होने का जिक्र किया है. वीडियो बनाने के बाद युवक ने फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली.

आत्महत्या से पहले युवक का वीडियो वायरल

बता दें कि मामला गाजियाबाद (Ghaziabad News) के कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का है, जहां हरसांव गांव में रहने वाले जोगिंदर जिसकी शादी 4 साल पहले बुलंदशहर के अतरौली नगला निवासी युवती अंजू के साथ हुई थी. अंजू पति को बिना बताए अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. अंजू के भाई द्वारा जोगिंदर को यह भी कहा गया कि वह अंजू की दूसरी शादी कर देंगे. जिससे आहत हो कल जोगिंदर ने घर में फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले जोगेंद्र ने अंजू को बताते हुए एक वीडियो भी बनाया. जिसमें जोगिंदर अपनी पत्नी से अपना और बच्चों का ध्यान रखने की बात कहता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके साथ में जोगिंदर अपने जाने की बात करते हुए फांसी का फंदा दिखाता हुआ नजर आ रहा है.

‘सोनू तो चला…’

मौत से पहले का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मृतक युवक के पिता जय प्रकाश द्वारा उनके मृतक बेटे की पत्नी अंजू और सुसराल जनों साली आशा और साले मनीष पर उनके बेटे को परेशान और उद्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मुकद्दमा दर्ज कराया है. 1 मिनट 45 सेकेंड के वीडियो में युवक अपनी पत्नी से कहता है कि, ‘ये मेसेज अंजू तेरे लिए है. वो उसकी शक्ल आखिरी बार देख ले. तेरे बच्चे सही से हैं. तू अपने बालको के साथ खुश रहना , सोनू तो चला.’ इस विडियो को बनाने के बाद युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पत्नी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

वहीं मृतक युवक के पिता की शिकायत पर उसकी पत्नी और सुसराल जनों पर मुकद्दमा दर्ज किया गया है. आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में यह मुकद्दमा दर्ज किया गया है. इस मामले में कवि नगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक मामले की सूचना मिलने पर परिजनों की तैयारी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT