नोएडा: रील बनाना पड़ा जान पर भारी, गहरी झील में डूबा युवक और भाई बनाता रहा वीडियो

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के फलेदा गांव निवासी दो भाई रविवार दोपहर बाद घूमने के लिए गांव की झील नुमा गहरे गड्ढे के पास पहुंचे. जहां पर एक भाई गहरी झील को पार करने लगा और दूसरा भाई उसकी रील बनाने लगा. झील के गहरे पानी में युवक डूब गया और उसका भाई वहां पर वीडियो बनाता रहा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया जो युवक की तलाश के लिए अभियान चलाया हैं.

रील बनाना पड़ा जान पर भारी

दरअसल, रविवार को फ़्लेदा गांव के दो भाई विकास व प्रिंस गांव के जंगल में अन्य दो बच्चो के साथ घूमने गए. जहां पर विकास द्वारा अपने भाई प्रिंस से वीडियो बनाने के लिए कहा और स्वयं यमुना खादर की झील नुमा गहरे गड्ढे को पार करने के लिए कूद गया. तैरते हुए बीच में पहुंचने पर विकास गहरे पानी में डूब गया और उसका भाई वीडियो बनाता रह. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैय युवक के झील में डूबने के बाद रविवार देर रात तक सर्च अभियान चला रहा, उसके बाद भी युवक नहीं मिला. यह सर्च अभियान सोमवार को भी जारी है.

गहरी झील में डूबा युवक

वही ग्रामीणों ने बताया कि इस गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ है. उसके बाद भी युवक सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में पानी में कूद गया और वह डूब गया. वही रबूपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलया और शव को बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सोमवार को मिली लाश

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि, ‘रविवार की दोपहर को प्रभु प्रार्थना क्षेत्र के फलेदा गांव में 2 भाई अपने दोस्त के साथ झील के पास गए और वीडियो बनाने के चक्कर में विकास नाम का लड़का गहरी झील में डूब गया. उसका वीडियो उसके भाई के फोन द्वारा बनाया गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर झील में सर्च ऑपरेशन चलाया आज दोपहर को पुलिस को विकास के शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT