Map ने गलत रास्ता दिखाया और ग्रेटर नोएडा के नाले में जा गिरी कार? जिसने देखी स्टेशन मास्टर की मौत उसने ये बताया
UP News: नोएडा में स्टेशन मास्टर की कार हादसे में मौत चर्चाओं में बनी हुई है. माना जा रहा है कि गूगल मैप ने गलत रास्ता बताया और कार सीधे ग्रेटर नोएडा के नारे में जा गिरी. मगर इस बात की कोई पुष्टी नहीं हो पाई है.
ADVERTISEMENT

up news
UP News: नोएडा में स्टेशन मास्टर की कार हादसे में मौत चर्चाओं में बनी हुई है. माना जा रहा है कि मैप ने गलत रास्ता बताया और कार सीधे ग्रेटर नोएडा के नाले में जा गिरी. मगर इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है. इसी बीच चश्मदीद ने इस मामले को लेकर बड़ी बात बताई है. पहले जानिए ये पूरा मामला









