ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए निक्की को जलाने की आरोपी सास दयावती भी अरेस्ट, एनकाउंटर में घायल बेटे को जा रही थी देखने
ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए विवाहिता निक्की को जलाकर मारने के मामले में आरोपी सास दयावती को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. निक्की का पति विपिन पहले ही एनकाउंटर में घायल हो चुका है.
ADVERTISEMENT

Noida Murder: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए कथित तौर पर जला दी गई निक्की का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. रविवार को गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने इस मामले में दोहरी सफलता हासिल की. पहले इस मामले के मुख्य आरोपी और निक्की के पति विपिन को अरेस्ट किया. बाद में विपिन ने जांच के क्रम में पुलिस का हथियार छीन भागने की कोशिश की, तो उसका एनकाउंटर भी हुआ और पैर में गोली लगी. अब पुलिस ने इस मामले की दूसरी आरोपी और निक्की की सास दयावती को भी अरेस्ट कर लिया है.
आरोपी सास को कासना पुलिस ने अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि दयावती मुठभेड़ में घायल अपने बेटे विपिन को देखने जा रही थी. इस बीच मुखबिर से पुलिस को सूचना मिल गई. इसके बाद पुलिस ने दयावती को ग्रेटर नोएडा कि जिम्स अस्पताल के पास से अरेस्ट कर लिया.
एनकाउंटर में गोली लगने के बाद क्या बोला आरोपी पति विपिन?
एनकाउंटर में घायल होने के बाद रविवार को आरोपी पति विपिन का पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है. विपिन ने इस पूरे मामले के बिल्कुल उलट दावा किया है. विपिन से जब सवाल हुआ कि क्या उसे अपने किए का पछतावा है, तो उसने बिल्कुल अलग दावा किया. विपिन ने कहा, 'मुझे नहीं है. न मैंने मारा है न मैंने कुछ किया है. वो अपने आप मरी है. मियां-बीवी में ऐसी लड़ाई होती रहती है. मुझे और कुछ नहीं कहना है.' जब विपिन से फिर से सवाल पूछा गया कि क्या पछतावा है? तो उसने कहा कि हां मुझे पछतावा है, मेरी वाइफ चली गई.
यह भी पढ़ें...
क्या है ग्रेटर नोएडा का निक्की मर्डर केस?
ग्रेटर नोएडा में निक्की नाम की विवाहिता को उसके पति विपिन समेत ससुरालवालों ने दहेज के लिए जलाकर मार डाला है. हैवानियत की पराकाष्ठा ये हुई है कि निक्की को उसके 6 साल के मासूम बेटे और बहन के सामने ही आग के हवाले कर दिया गया. इंटरनेट पर इस भयावह घटना के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में एक पुरुष और महिला को निक्की पर हमला करते और उसे बाल पकड़कर घर से बाहर घसीटते हुए देखा जा सकता है. दूसरे वीडियो में आग लगने के बाद निक्की लंगड़ाते हुए सीढ़ियों से उतरते दिख रही है.
मरने वाली युवती निक्की की बड़ी बहन कंचन की शादी भी उसी परिवार में हुई है. कंचन ने ही भयावह वारदात का वीडियो रिकॉर्ड किया है. यह वारदात ग्रेटर नोएडा के कासना पुलिस स्टेशन के सिरसा गांव की है. निक्की के परिवार का आरोप है कि कंचन और निक्की की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले रोहित ओर विपिन से हुई थी. उन्होंने बताया कि शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और सभी सामान दिया था. इसके बावजूद शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 35 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे, इस बीच एक कार और दी थी, लेकिन आरोपियों की डिमांड कम नहीं हुई. उनकी दोनों भतीजियों के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे.
यह भी पढ़ें: 'BJP वाले मार देंगे और हम जेल चले जाएंगे...' पूजा पाल के आरोपों पर अखिलेश का बड़ा पलटवार, ये सब कह दिया