लेटेस्ट न्यूज़

जूस के ग्लास में कॉकरोच तो फल में रेंगते दिखे कीड़े, ग्रेटर नोएडा की इस वीडियो ने दिखाई जूस कॉर्नर की हकीकत

अरुण त्यागी

Noida News : नोएडा में अमूल आइसक्रीम के अंदर मिले कनखजूरे के बाद अब नोएडा से ही जुड़े ग्रेटर नोएडा में एक जूस की दुकान पर कटे हुए फलों और अनार के अंदर कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है.

ADVERTISEMENT

noida news
noida
social share

Noida News : नोएडा में अमूल आइसक्रीम के अंदर मिले कनखजूरे के बाद अब नोएडा से ही जुड़े ग्रेटर नोएडा में एक जूस की दुकान पर कटे हुए फलों और अनार के अंदर कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है. साथ ही ग्लास के अंदर भी कॉकरोच देखने को मिला, जिसका वीडियो वहां पर जूस पीने आए शख्स ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो देखते देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के आधार पर खाद्य विभाग ने करवाई की और सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया है और मुकदमा की सेक्शन 56 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें...