जेल जाने से पहले श्रीकांत त्यागी अपने किए पर पछताया, स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर ये कहा

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा के सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आपको बता दें कि श्रीकांत को कोर्ट ले जाते वक्त मीडियाकर्मियों ने उससे बात करनी चाही, तो वहीं त्यागी ने भी कुछ सवालों का जवाब दिया.

मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल ‘क्या स्वामी प्रसाद मौर्य ने आपकी मदद की’ के जवाब में श्रीकांत ने कहा, “नहीं-नहीं कोई मदद नहीं की. वहीं श्रीकांत ने इस दौरान ये भी कहा कि उसे अपने किए पर पछतावा है और वह अग्रेसिव हो गया था.

क्या है नोएडा पुलिस का स्वामी प्रसाद मौर्य और त्यागी को लेकर दावा?

दरअसल, मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस आयुक्त अलोक सिंह ने बताया कि श्रीकांत त्यागी की एक गाड़ी पर विधायक का स्टीकर लगा था. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पूछताछ के दौरान त्यागी ने कहा कि यह स्टीकर उसे उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा उपलब्ध कराया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ संबंध की भी जांच कर रही है.

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य, जो राज्य की पिछली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार में मंत्री थे, ने इस साल की शुरुआत में विधानसभा से ठीक पहले पार्टी छोड़ दी थी और सपा में शामिल हो गए थे. वर्तमान में, वह सपा से राज्य विधान परिषद के सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस आयुक्त ने बताया कि श्रीकांत त्यागी से गहनता से पूछताछ की जा रही है, उसे फरार रहने के दौरान किस-किस ने शरण दी इस बात की भी जानकारी हासिल की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान त्यागी से कुछ अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

सनद रहे कि सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने सोसायटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी द्वारा कुछ पेड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद त्यागी ने महिला से कथित तौर पर अभ्रद व्यवहार किया और उसे धक्का भी दिया था.घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ था.

श्रीकांत त्यागी खुद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबद्ध बताता है, जबकि पार्टी ने उससे दूरी बनाए रखी है. मामले को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा पर निशाना साधा है. विपक्षी दलों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ त्यागी की कथित तस्वीरें भी साझा की हैं.

ADVERTISEMENT

इस निलंबित पुलिसकर्मी ने नहीं मानी हार, श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी में निभाई अहम भूमिका

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT