नोएडा : अंगीठी बनी काल...ठंड से बचने के लिए जलाई थी आग, सुबह कमरे में मिली बाप-बेटी की लाश

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradseh News : सर्दी के सितम से बचने के लिए भट्टी लगाकर सोना एक परिवार को भारी पड़ गया. दम घुटने के करने एक मासूम बच्चे और उसके पिता की मौत हो गई. जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी है. 

हुआ दर्दनाक हादसा

जानकारी के मुताबिक मूलरूप से पीलीभीत के रहने वाले 35 सम्मू खान अपनी पत्नी और 3 महीने की बच्ची के साथ छिजारसी में रहता था. गुरुवार की रात सम्मु परिवार के साथ सोने गया वही ज्यादा होने के कारण सम्मु खान की पत्नी ने कमरे को गर्म करने के लिए भङिट्टी जला दिया. भट्टी जलाने के कारण पूरे कमरे में धुवां भर गया, जिसमें दम घुटने से शम्मू खान और उसके मासूम बच्चे की मौत हो गई है. जबकि पत्नि को गंभीर अवस्था में पास के ही एसजेएम हॉस्पिटल छिजारसी में एडमिट कराया गया है. 

घुएं से हुई मौत

फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की करवाई में जुट गई है. वहीं एसजेएम अस्पताल की डॉक्टर पुष्पा ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'तीन लोगो को अस्पताल में इमरजेंसी में लाया गया था. जिसमें एक युवक और बच्चे की मौत हो चुकी थी. एक महिला उजमा की स्तिथि गंभीर थी जिसे वेंटीलेटर पर रखा गया है. ऐसा बताया जा रहा है इनके घर पर गैस भट्टी जल रही थी. जिस कारण ये हादसा हुआ है. महिला का इलाज जारी है. उसकी जान बच सकती है.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT