नोएडा में बना एक करोड़ का यू-टर्न, लोगों ने किया ट्रोल तो अथॉरिटी ने दिया ये जवाब

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: ‘1 करोड़ रुपये’ ये रकम आज भी आम भारतीय के लिए किसी सपने से कम नहीं है. कौन बनेगा करोड़पति में भी 1 करोड़ के सवाल का सही उत्तर देने के बाद प्रतिभागी को ये रकम मिलती है और उसके नाम के आगे करोड़पति लग जाता है. 1 करोड़ की रकम किसी भी आम आदमी की पूरी जिंदगी बदल सकती हैं. मगर कभी-कभी कुछ ऐसे वाकया सामने आते हैं, जिससे सुन सभी हैरान रह जाते हैं. नोएडा से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया.

दरअसल, नोएडा प्राधिकरण ने हाल ही में एक वीडियो ट्वीट किया. वीडियो में दिखाया गया कि नोएडा सेक्टर 60-70 के बीच बनाए गए यूटर्न की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बैठी है. जैसे ही लोगों की नजर वीडियो में बताई गई यूटर्न की कीमत पर गईं, सभी हैरान रह गए. सभी के मन में सवाल आया कि आखिर कैसे एक यूटर्न बनाने की कीमत एक करोड़ हो सकती है. लोगों ने इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी और ये 1 करोड़ का यूटर्न चर्चाओं में आ गया.

दी गई थी ये जानकारी

1 अप्रैल को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के ऑफिशल टि्वटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया था. वीडियो में सेक्टर 60-70 के बीच हाल ही में बनाए गए यूटर्न का था. ट्वीट में लिखा गया था की 99.71 लाख रुपये की लागत से सेक्टर- 67-70 की सड़क पर एक नए यू-टर्न का निर्माण किया गया है. ये यूटर्न यातायात में देरी को कम करेगा और यातायात की भीड़ को कम करेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लोगों ने किया खूब ट्रोल

जैसे ही लोगों की नजर इस पर पड़ी वह हैरान रह गए. लोगों ने सोशल मीडिया पर नोएडा प्राधिकरण को ट्रोल करना शुरू कर दिया. यहां तक की सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी वीडियो ट्वीट कर इसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

अब प्राधिकरण ने दी ये सफाई

अब नोएडा प्राधिकरण ने ट्वीट करके मामले पर सफाई दी है. नोएडा प्राधिकरण ने ट्वीट करके बताया है कि सोशल मीडिया टीम की गलती की वजह से 4 यूटर्न की और अन्य कामों की लागत को एक यूटर्न के वीडियो पर लिख दिया गया था. इस संबंध में प्राधिकरण के सीईओ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दूसरे ट्वीट में कुछ निर्माणाधीन यूटर्न की तस्वीरें भी शेयर की गई. इसमें लिखा गया कि इस परियोजना में 4 यूटर्न, लगभग 100 मीटर सड़क चौड़ीकरण, फुटपाथ बिछाने, 1200 मीटर फुटपाथ टाइलिंग और अन्य संबंधित कार्य समेत 1 यू-टर्न और 37% अन्य कार्य पूरे हो चुके हैं, बाकी चल रहे हैं.

ADVERTISEMENT

फिलहाल ये 1 करोड़ के यूटर्न का मामला सोशल मीडिया पर खासा चर्चाओं में बना हुआ है. लोग अभी भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं इस मामले पर दे रहे हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT