इटावा रोडवेज की बस में बैठी थी अमेरिकी लड़की, पुलिस ने बस को रोका तो सामने आई गजब कहानी
UP News: यूपी रोडवेज की एक बस इटावा से दिल्ली जा रही थी. इस बस को फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पुलिस ने अचानक रोक लिया. दरअसल इस बस में अमेरिकन लड़की सफर कर रही थी. इसके बाद जो कहानी सामने आई, उसने सभी को हैरत में डाल दिया.
ADVERTISEMENT

Firozabad
UP News: तारीख 14 जून…इटावा से उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस दिल्ली जा रही थी. बस पूरी तरह से खचाखच भरी हुई थी. मगर बस में हर किसी की नजर एक लड़की पर ही टिकी हुई थी. लोग यूपी रोडवेज की बस में उस लड़की को देख हैरान थे. दरअसल रोडवेज में एक अमेरिकन लड़की बैठी हुई थी और सफर कर रही थी.









