लेटेस्ट न्यूज़

मौत से चंद सेकेंड पहले का वीडियो: नानी की मौत पर आए 2 भाई नदी में बनाने लगे रील, डूब गए

अमित तिवारी

Etawah News: इंस्टाग्राम रील बनाना एक बार फिर दर्दनाक साबित हुआ. उत्तर प्रदेश के इटावा में 13 साल और 17 साल के दो किशोर नदी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Etawah News: इंस्टाग्राम रील बनाना एक बार फिर दर्दनाक साबित हुआ. उत्तर प्रदेश के इटावा में 13 साल और 17 साल के दो किशोर नदी में नहाने गए. इस दौरान वह दोनों सेल्फी लेने लगे और वीडियो बनाने लगे. इस दौरान एक का पैर नदी में फिसल गया. उसे बचाने आए दूसरे किशोर का भी पैर नदी में फिसल गया और दोनों नदी में समा गए. दोनों रिश्ते में भाई लगते थे. 

मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों किशोर अपनी नानी के चालीसवें में आए थे. घटना की जानकारी मिलते ही गोताखोर नदी में गए. मगर किसी को भी बचाया नहीं जा सका. अब प्रशासन द्वारा गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया है. बता दें कि मृतक चांद की उम्र 13 साल थी तो वहीं रिहान की उम्र 17 साल थी. दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. 

आखिरी 5 सेकेंड का वीडियो हो रहा वायरल

दरअसल ये पूरा मामला जनपद इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महातुआ से सामने आया है. यहां  सिंगर नदी में दो किशोरों की डूबने से मौत हुई है. ये दोनों दिल्ली के बदरपुर के रहने वाले हैं, जो अपने रिश्तेदारों के साथ अपने ननिहाल आए थे.

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि ये दोनों अपने दोस्तों को लेकर सेंगर नदी में नहाने के लिए पहुंच गए. उस समय नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था. नदी में नहाने के दौरान रिहान और चांद इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने लगे. अचानक रेहान का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा. ये देख चांद ने उसे बचाने की कोशिश की. मगर वह भी डूबने लगा. दोनों के साथ नहा रहे अन्य 4 लड़कों ने फौरन घटना की सूचना गांव वालों को दी. आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया. अब गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को निकाला गया है. बता दें कि रेहान को इंस्टाग्राम रील बनाने का शौक था. अब इनकी आखिरी 5 सेकंड की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया, “इकदिल थाना क्षेत्र में महतुआ गांव के पास एक सेंगर नदी है. नदी में  6 लड़के नहाने गए थे. इनमें से दो सेल्फी लेने के बहाने गहरे पानी में चले गए और डूब गए. एनडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को निकाला है.”

    follow whatsapp