बिजनौर में तिलक विवाद में सस्पेंड हुईं आयशा मैडम, तो रोने लगे बच्चे! ये कहानी पता चली
बिजनौर के भनेड़ा स्कूल में तिलक विवाद पर सस्पेंड हुई टीचर तनवीर आयशा की विदाई पर बच्चों ने भावुक होकर विरोध किया और आरोपों को गलत बताया.
ADVERTISEMENT

Bijnor News
Bijnor News: बिजनौर के भनेड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय में टीचर तनवीर आयशा के निलंबन ने एक भावनात्मक और विवादित माहौल पैदा कर दिया है. आपको बता दें कि टीचर तनवीर आयशा पर आरोप था कि उन्होंने तिलक लगाकर आने वाले बच्चों को स्कूल में आने से मना किया था. इस घटना ने न केवल गांव में बल्कि मीडिया में भी हलचल मचा दी. मगर जब टीचर आयशा को स्कूल से विदाई दी गई, तो बच्चों की भावनाओं ने सबको चौंका दिया.









