बरेली: हार्टअटैक से एक और मौत, स्कूल में प्रार्थना के वक्त अचानक गिरा शिक्षक, फिर नहीं उठा

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

Bareilly News: किसी ने नहीं सोचा था कि स्कूल में प्रार्थना के दौरान एक शिक्षक की मौत हो जाएगी. यह मामला सामने आया है बरेली के सुभाष नगर क्षेत्र के जेके स्कूल एकेडमी में, जहां एक शिक्षक की मौत प्रार्थना के दौरान हार्टअटैक आने से हो गई. घटना के कुछ समय पहले तक शिक्षक गोविंद ने तमाम बच्चों को एकत्र किया प्रार्थना शुरू कराई. प्रार्थना पूरी ही होने वाली थी कि शिक्षक की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी. वहां मौजूद तमाम शिक्षक आनन-फानन में उन्हें एक नीजी अस्पताल ले गए.

डॉक्टरों ने हार्टअटैक बताकर शिक्षक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. परिवारवाले उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया. देर शाम को परिवार के लोगों ने गोविंद का अंतिम संस्कार कर दिया.

परिवार मे सबसे छोटे थे गोविंद

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि गोविंद दो बहन व तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और अभी उनकी शादी भी नहीं हुई थी. स्कूल में हुई इस दुखद घटना के बाद तमाम शिक्षक और प्रबंधक गोविंद के घर पहुंचे और परिवार के साथ शोक संवेदना प्रकट की. स्कूल के बाकी लोग अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि प्रार्थना करते समय शिक्षक की मौत हो गई. साथी शिक्षकों ने बताया कि गोविंद हमेशा सबके साथ घुल मिल कर रहते थें. बच्चों को एकत्र करके प्रार्थना कराने की तैयारी गोविंद ही किया करते थे, कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि गोविंद किसी बीमारी से ग्रसित है या बीमार हैं.

लेकिन स्कूल में हुई इस घटना ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को झकझोर कर रख दिया है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में हार्ट अटैक की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. पिछले दिनों बरेली में ही बृजमोहन और प्रभात कुमार की मौत डीजे पर डांस करते हुए हो गई थी. दोनों डांस करते हुए अचानक गिर पड़े थे. बाद में पता चला की दोनों की मौत भी हॉर्टअटैक आने की वजह से हुई थी. चिकित्सक भी हैरान है कि इतनी कम उम्र में अचानक से हार्टअटैक के मामले लगातार क्यों बढ़ते जा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

गोरखपुर की नालियों में बहता है सोना, कचड़े से सोना निकालने में लगते हैं 4 घंटे, जानें कैसे

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT