बाराबंकी: CM पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, BJP ने की थी शिकायत
बाराबंकी जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर मामले के…
ADVERTISEMENT
बाराबंकी जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं.
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि असंद्रा के थानाध्यक्ष ध्यानेंद्र प्रताप सिंह को दो दिन पूर्व थाने में अपने कक्ष में किसी से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि एक मीडियाकर्मी ने इस बातचीत का वीडियो भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शशांक कुसमेश को दिया था. कुसुमेश ने बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेंदु सिंह को शिकायती पत्र दिया था, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
BJP नेता अपर्णा यादव की मां का बाराबंकी ट्रांसफर, 25 साल से लखनऊ नगर निगम में थीं तैनात
ADVERTISEMENT