लेटेस्ट न्यूज़

अयोध्या की शबरी रसोई 55 की चाय और 65 का टोस्ट दे रही थी, अब लंबा फंस गई, देखें

बनबीर सिंह

इस शबरी रसोई में 55 रुपये की चाय और 65 रुपये का टोस्ट मिल रहा है. होटल का नाम है शबरी रसोई, जो मां शबरी के नाम पर रखी गई है. मगर अपने नाम के विपरित ये होटल जो रुपये श्रद्धालुओं से वसूल रहा है, वह वाकई हैरान कर देने वाले हैं. 

ADVERTISEMENT

social share

Ayodhya Shabri Rasoi: अयोध्या में जब से राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ है, तभी से पूरे देश की नजर अयोध्या पर हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही करीब 15 लाख से अधिक लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा चुके हैं. इसी बीच अयोध्या में खोली गई शबरी रसोई भी काफी चर्चाओं में आ गई है. दरअसल शबरी रसोई नाम का होटल अयोध्या में खोला गया है. मगर अब ये होटल चर्चाओं में आ गया है. इस होटल की कीमत जान आप भी हैरान रह जाएंगे.