अयोध्या की शबरी रसोई 55 की चाय और 65 का टोस्ट दे रही थी, अब लंबा फंस गई, देखें

बनबीर सिंह

ADVERTISEMENT

इस शबरी रसोई में 55 रुपये की चाय और 65 रुपये का टोस्ट मिल रहा है. होटल का नाम है शबरी रसोई, जो मां शबरी के नाम पर रखी गई है. मगर अपने नाम के विपरित ये होटल जो रुपये श्रद्धालुओं से वसूल रहा है, वह वाकई हैरान कर देने वाले हैं. 

social share
google news

Ayodhya Shabri Rasoi: अयोध्या में जब से राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ है, तभी से पूरे देश की नजर अयोध्या पर हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही करीब 15 लाख से अधिक लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा चुके हैं. इसी बीच अयोध्या में खोली गई शबरी रसोई भी काफी चर्चाओं में आ गई है. दरअसल शबरी रसोई नाम का होटल अयोध्या में खोला गया है. मगर अब ये होटल चर्चाओं में आ गया है. इस होटल की कीमत जान आप भी हैरान रह जाएंगे. 


इस शबरी रसोई में 55 रुपये की चाय और 65 रुपये का टोस्ट मिल रहा है. होटल का नाम है शबरी रसोई, जो मां शबरी के नाम पर रखी गई है. मगर अपने नाम के विपरित ये होटल जो रुपये श्रद्धालुओं से वसूल रहा है, वह वाकई हैरान कर देने वाले हैं. 


बता दें कि UP Tak ने सबसे पहले इस मामले को लेकर खुलासा किया था. हमारे रिपोर्ट खुद इस शबरी रसोई में गए थे और यहां की कीमतों को देखा था. इसके बाद से ही अयोध्या की ये शबरी रसोई चर्चाओं में आ गई थी. सोशल मीडिया पर लोग भी इसको लेकर खासा नाराज थे. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT


आपको बता दें कि अब यूपी तक की खबर का असर हो गया है. अब अयोध्या प्राधिकरण ने शबरी रसोई को सख्त नोटिस जारी कर दिया है. प्राधिकरण ने यहां तक कह दिया है कि क्यों ना आपका लाइसेंस रद्द कर दिया जाए? ऊपर दिए गए वीडियो में देखिए पूरा मामला
 

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT