Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज, जानें इस भव्य आयोजन की अहम बातें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Ram Mandir
Ram Mandir
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir: आज यानी सोमवार के दिन अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. इसको लेकर रविवार से देशभर में जश्न का मौहाल है. जगह-जगह राम भक्त रैलियां निकाल रहे हैं और कलश यात्राएं निकाली गई हैं. रविवार सुबह से ही देश के ज्यादातर मंदिरों को सजाया गया है. बता दें कि आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. ऐसे में हम आपको आज के कार्यक्रम से संबंधित उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको जाननी चाहिए.

आज किस समय होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कीा पूजा-विधि दोपहर 12.20 से शुरू होगी. 12.30 मिनट के शुभ मुहूर्त पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएंगी. खास बात ये है कि प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त सिर्फ 84 सेकंड का है. प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा का ये शुभ मुहूर्त काशी केगणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है.

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा का ये शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक का है. ऐसे में 84 मिनट के अंदर ही प्राण प्रतिष्ठा का विधि की जाएगी. आपको ये भी बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य जजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उनके हाथों ही रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

121 वैदिक आचार्य संपन्न कराएंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भव्य होने वाला है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि ये पूजा-विधि काशी के प्रख्यात वैदिक आचार्य गणेश्वर द्रविड़ और आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के निर्देशन में 121 वैदिक आचार्य संपन्न कराएंगे. 

इस दौरान देश के 150 से अधिक परंपराओं के संत-धर्माचार्य और 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तटवासी, द्वीपवासी, जनजातीय परंपराओं की भी उपस्थिति होगी.

ADVERTISEMENT

पीएम मोदी और आरएसएस चीफ देंगे संदेश

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्र को अपना संदेश देंगे. इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महंत नृत्यगोपाल दास भी अपने आशीर्वाद के तौर पर संदेश देंगे.

ADVERTISEMENT

चार घंटे अयोध्या में रहेंगे पीएम मोदी

मिली जानकारी के मुताबिक, आज पीएम मोदी करीब 4 घंटे अयोध्या में रहने वाले हैं. पीएम मोदी सुबह 10:25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट और 10:55 पर श्रीराम जन्मभूमि पहुंचेंगे. इसके बाद वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे और करीब 1 बजे प्रस्थान कर सभा को संबोधित करेंगे. करीब 2:10 पर पीएम मोदी कुबेर टीला के दर्शन कर दिल्ली लौट जाएंगे.

दीपों से रोशन होगी अयोध्या

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद अयोध्या को दीपों से रोशन किया जाएगा. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या में ‘राम ज्योति’ प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई जाएगी. शाम को अयोध्य दीपों से जगमगाएगी. इसके साथ ही मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और पौराणिक स्थलों पर ‘राम ज्योति’ प्रज्ज्वलित की जाएगी

बता दें कि अयोध्या सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने दीपों से रोशन की जाएगी. रामलला, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, सरयू तट, लता मंगेशकर चौक, मणिराम दास छावनी समेत 100 मंदिरों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT