लेटेस्ट न्यूज़

UP Weather Update: यूपी में 3 अगस्त को मॉनसून का भयंकर अटैक... 40+ जिलों में घनघोर बारिश का तांडव, 55+ जनपद में बिजली गिरने का अलर्ट

यूपी तक

UP Weather Update: यूपी में 3 अगस्त को मॉनसून अपनाया रौद्र रूप दिखाएगा. मौसम विभाग ने आधे से जयदा प्रदेश के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देखें पूरी रिपोर्ट.

ADVERTISEMENT

UP Monsoon News, UP Monsoon Update, UP Weather Update, UP Weather, Today Weather, UP IMD Update, IMD Update, UP Weather news, Rain in up, यूपी का मौसम, यूपी मौसम, यूपी में बारिश, आईएमडी अपडेट, मॉनसून, मानसून, यूपी न्यूज
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: मॉनसून ने सावन के महीने में अपना भयंकर रूप दिखाना शुरू कर दिया है. आज यानी 3 अगस्त को बादलों की फौज पूरे उत्तर प्रदेश को घेरने वाली है और कई हिस्सों में झमाझम बारिश आफत बनकर बरस सकती है. मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान बताता है कि पूर्वी यूपी से लेकर तराई के जिलों तक, आसमान से पानी के साथ-साथ बिजली भी कहर बनकर टूट सकती है. जिन लोगों की आज बाहर जाने की योजना है उन्हें खासकर सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि यह मॉनसून अब पूरी तरह से अपने चरम पर आ चुका है. 

इन जिलों में होगी भारी से बहुत भारी बारिश:

मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर एवं इनके आसपास के इलाके शामिल हैं. 

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना:

इनके अलावा, प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है, जिनमें प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं इनके आसपास के इलाके शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें...

मेघगर्जन और वज्रपात का खतरा:

लगभग पूरे प्रदेश में मेघगर्जन और वज्रपात (बिजली गिरने) का खतरा बना रहेगा. इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर एवं इनके आसपास के इलाके शामिल हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिजली कड़कने के समय खुले में न निकलें.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में मॉनसून की रफ्तार हुई तेज... आज इन जिलों में होगी भयंकर बारिश

    follow whatsapp