लेटेस्ट न्यूज़

रेहाना, नूरजहां और शहजादी ने मिलकर सहारनपुर की सुमन वर्मा संग ऐसा क्या किया की मचा गया भारी बवाल 

राहुल कुमार

Saharanpur News: सहारनपुर से सनसनीखेज घटना सामने आई है. आरोप है कि यहां एक महिला अपने पति की मौत के बाद अपने से कम उम्र के प्रेमी संग फरार हो गई है.

ADVERTISEMENT

Picture: Suman Verma
Picture: Suman Verma
social share
google news

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला पर पति की मौत के बाद अपने से कम उम्र के प्रेमी संग फरार होने का आरोप लगा है. कहानी में नया मोड़ तब आया जब इस मामले में महिला की तीन सहेलियों, रेहाना, नूरजहां और शहजादी पर भी गंभीर आरोप लगे हैं. फरार महिला के 17 वर्षीय बेटे मनीष वर्मा ने पुलिस से गुहार लगाई है कि ये तीनों महिलाएं न सिर्फ उसकी मां को भगाने में शामिल हैं, बल्कि उसे और उसके बड़े भाई को झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकियां भी दे रही हैं. 

क्या है पूरा मामला?

मनीष वर्मा के अनुसार, उसके पिता की कुछ समय पहले बीमारी से मौत हो गई थी. पिता के जाने के बाद उसकी मां सुमन का मुजफ्फरनगर के अनुज भाटी से प्रेम संबंध हो गया. बीते दिनों सुमन अपनी सहेलियों, रेहाना, शहजादी और नूरजहां के साथ पंजाब गई और वहीं से अनुज के साथ फरार हो गई. आरोप है कि जाते समय सुमन घर से ₹3.5 लाख नकद और सारे कीमती जेवर भी ले गई. 

बेटा मांग रहा इंसाफ, सहेलियों पर लगे ये आरोप

मनीष ने बताया कि अब उसके पास और उसके भाई के पास खाने तक के पैसे नहीं हैं. उसका आरोप है कि मां की सहेलियां, रेहाना, शहजादी और नूरजहां, ने उनकी मां की सारी संपत्ति बेच दी है और अब अनुज भाटी की नजर उनके पिता की जमीन पर भी है. मनीष का कहना है कि रेहाना, नूरजहां और शहजादी ने उसे और उसके भाई को धमकाया और उनके साथ मारपीट भी की. 

यह भी पढ़ें...

इन महिलाओं ने उसे चेतावनी दी कि वे किसान यूनियन से जुड़ी हैं, इसलिए अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उन्हें झूठे केस में फंसा दिया जाएगा या जान से मार दिया जाएगा. पीड़ित बेटे ने गंगोह कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सुमन 25 जुलाई से लापता है. मनीष ने अपनी मां और इन तीनों महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें: सहारनपुर में मकान मालिक के बेटे ने किराएदार महिला का नहाते समय बना लिया अश्लील वीडियो... फिर करने लगा ये काम

 

 

    follow whatsapp