Ram Mandir : बाबरी के लिए लड़ने वाले इकबाल अंसारी प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कह दी ये बड़ी बात
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य…
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान हुए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से तमाम हस्ती आज अयोध्या पहुंचे थे. वहीं बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए.
प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए इकबाल अंसारी
अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मुझे भी कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला था इसलिए सबकी तरह मैं भी इसमें शामिल हुआ.’ बता दें कि इससे पहले इकबाल अंसारी ने कहा था कि, ‘अयोध्या धर्म की नगरी है.अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जितने भी लोग अयोध्या आए हैं सभी का स्वागत है. हम चाहते हैं कि भगवान राम विराजमान हों लोग उनका दर्शन-पूजान करें और उनके बताए रास्ते पर चलें. हर धर्म इंसानियत का प्रतीक है. हर धर्म यही सिखाता है कि आपस में बैर नहीं होना चाहिए, आपस में मेल जोल होना चाहिए.’
राम लला की दर्शन की जताई थी इच्छा
बता दें कि पिछले दिनों यूपीतक से बात करते हुए इकबाल अंसारी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने को लेकर बात कही थी. इकबाल अंसारी ने कहा कि, ‘मंदिर के अंदर दर्शन करने भी जरुर जाएंगे. मैं सारे धर्मों का सम्मान करता हूं. ‘ इकबाल अंसारी ने आगे कहा कि, ‘अगर इसको लेकर कोई आवाज उठाता है या कुछ कहता है तो वह कहता रहे, उसकी परवाह नहीं है. वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाएंगे और राम मंदिर दर्शन करने भी जाएंगे. जो मंदिर-मस्जिद को लेकर राजनीति कर रहे हैं वह करते रहे उनकी परवाह उनको नहीं है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT