Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मामला गंभीर... इन 9 जिलों में खतरनाक बारिश का रेड अलर्ट जारी
Uttarakhand Weather Update: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद सूबे का मौसम इस वक्त गंभीर है. उत्तराखंड के मौसम विभाग ने खतरनाक बारिश को लेकर 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
ADVERTISEMENT

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से गंभीर चेतावनी जारी की है. राज्य के 9 जिलों के लिए अगले 3 घंटों (शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक) के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है. इन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की प्रबल संभावना जताई गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें.
इन जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक जिन 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, वे हैं-
- अल्मोड़ा
- बागेश्वर
- चमोली
- चंपावत
- नैनीताल
- पिथौरागढ़
- रुद्रप्रयाग
- उधम सिंह नगर
- उत्तरकाशी
इन क्षेत्रों में रखें खास सावधानी
ऊपर दिए गए जिलों में कई खास जगहों पर मौसम का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. इनमें जानकी चट्टी, पुलम सुमड़ा, पुरोला, बाराहाट रेंज, चिन्यालीसौड़, बद्रीनाथ, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, लोहाघाट, डीडीहाट, मुनस्यारी, रुद्रपुर, खटीमा, जसपुर और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं. इन क्षेत्रों में तेज आंधी, गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की बहुत अधिक संभावना है.
यह भी पढ़ें...
यात्रियों, खासकर चारधाम यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग की चेतावनी पर ध्यान दें और इस दौरान सुरक्षित जगहों पर रुकें.