यूपी पुलिस के 'पहलवान' अफसर अनुज चौधरी का होगा प्रमोशन, मिलेगी उन्हें ये रैंक और साथ में बनाएंगे एक बड़ा रिकॉर्ड
CO Anuj Chaudhary News: यूपी पुलिस में CO के पद पर तैनात अनुज चौधरी को जल्द ही प्रमोशन मिलने जा रहा है. सरकार उन्हें एडिशनल एसपी (ASP) बनाने की तैयारी कर चुकी है.
ADVERTISEMENT

CO Anuj Chaudhary News: उत्तर प्रदेश पुलिस में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर अधिकारी अनुज चौधरी को जल्द ही प्रमोशन मिलने जा रहा है. सरकार उन्हें एडिशनल एसपी (ASP) बनाने की तैयारी कर चुकी है. विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की बैठक में उनके नाम को मंजूरी मिल गई है और अब सिर्फ औपचारिक आदेश का इंतजार है. मालूम हो कि अनुज चौधरी 2012 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुज चौधरी खेल कोटे से एडिशनल एसपी बनने वाले राज्य के पहले अफसर होंगे. जानकारी के अनुसार, सीओ से एडिशनल एसपी के पद पर प्रमोशन के लिए 12 साल की सेवा अवधि जरूरी होती है, जिसे इस बैच में केवल उन्होंने ही पूरा किया है.
चर्चा में रहे अनुज चौधरी के बेबाक बोल
अपनी पुलिस सेवा के दौरान अनुज चौधरी कई बार सुर्खियों में रहे हैं. संभल हिंसा और होली व जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ने को लेकर उनके बयान काफी चर्चा में रहे थ. तब उन्होंने कहा था, "होली साल में एक बार आती है, जबकि जुम्मे की नमाज 52 बार, अगर किसी को होली के रंगों से परहेज है, तो वे उस दिन घर पर रहें." संभल हिंसा के दौरान भी उन्होंने कहा था कि 'वह मरने के लिए फोर्स में भर्ती नहीं हुए हैं.'
कौन हैं अनुज चौधरी?
पुलिस सेवा में आने से पहले अनुज चौधरी एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रहे हैं. वह मूल रूप से वह मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं. 1997 से 2014 तक वह लगातार राष्ट्रीय चैंपियन रहे. 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में उन्होंने दो रजत पदक जीते. 2005-2009 की एशियाई चैंपियनशिप में भी उन्हें पदक मिला. 2010 के नई दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने रजत पदक जीता. 2004 के एथेंस ओलंपिक में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया. अपनी कुश्ती की उपलब्धियों के लिए उन्हें 'शेर-ए-हिंद', 'भारत कुमार', 'उत्तर प्रदेश केसरी' और 'वीर अभिमन्यु' जैसे कई प्रतिष्ठित खिताब भी मिले हैं.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: बकरीद पर संभल के स्कूल में हुई जानवर की कुर्बानी? CO अनुज चौधरी ने दरवाजा तोड़ा तो नजारा देख हर कोई चौंका