यूपी पुलिस के 'पहलवान' अफसर अनुज चौधरी का होगा प्रमोशन, मिलेगी उन्हें ये रैंक और साथ में बनाएंगे एक बड़ा रिकॉर्ड
CO Anuj Chaudhary News: यूपी पुलिस में CO के पद पर तैनात अनुज चौधरी को जल्द ही प्रमोशन मिलने जा रहा है. सरकार उन्हें एडिशनल एसपी (ASP) बनाने की तैयारी कर चुकी है.
ADVERTISEMENT

Photo: Anuj Chaudhary
CO Anuj Chaudhary News: उत्तर प्रदेश पुलिस में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर अधिकारी अनुज चौधरी को जल्द ही प्रमोशन मिलने जा रहा है. सरकार उन्हें एडिशनल एसपी (ASP) बनाने की तैयारी कर चुकी है. विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की बैठक में उनके नाम को मंजूरी मिल गई है और अब सिर्फ औपचारिक आदेश का इंतजार है. मालूम हो कि अनुज चौधरी 2012 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुज चौधरी खेल कोटे से एडिशनल एसपी बनने वाले राज्य के पहले अफसर होंगे. जानकारी के अनुसार, सीओ से एडिशनल एसपी के पद पर प्रमोशन के लिए 12 साल की सेवा अवधि जरूरी होती है, जिसे इस बैच में केवल उन्होंने ही पूरा किया है.









