मोहिबुल्ला नदवी की चौथी पत्नी रुमाना ने उनकी 5 शादियों का दावा किया, एक-एक वाइफ के बारे में बताया
सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की चौथी पत्नी रुमाना परवीन ने अपनी पीड़ा सुनाई है. रुमाना का आरोप है कि निकाह के बाद नदवी उन्हें गंदी गालियां देते और मारते थे और 2015 में बहाना बनाकर घर से निकाल दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नदवी को रूमाना को हर महीने 30000 गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है.
ADVERTISEMENT

रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी की चौथी पत्नी रुमाना परवीन ने यूपी Tak से खास बातचीत में अपनी पीड़ा सुनाई है. रुमाना ने बताया कि साल 2012 में उनका सांसद नदवी से निकाह हुआ था. 2013 में उनका बेटा हुआ. वह पौने तीन साल तक नदवी के साथ रहीं. रुमाना का आरोप है कि एक बहाना बनाकर नदवी ने उन्हें मायके जाने को कहा और फिर उसके बाद कभी उन्हें स्वीकार नहीं किया. रुमाना ने इस बात की विस्तार से जानकारी दी है कि जब तक वह मोहिबुल्ला नदवी के साथ रहीं तब तक उनके साथ क्या-क्या हुआ. रुमाना ने आरोप लगाते हुए बताया है कि निकाह के बाद नदवी उन्हें साइको और 'जानवर' कहते थे.
'गंदी गालियां देकर मारते थे'
रुमाना नदवी ने दावा करते हुए बताया कि मोहिबुल्ला नदवी उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते थे और उन्हें मारते भी थे. उन्होंने कहा कि बेटा होने के बाद नदवी का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ लेकिन 2015 में उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया.
यह भी पढ़ें...
रुमाना ने कहा कि जब उनका बेटा होने वाला था तब भी नदवी ने उनके संग मारपीट की थी. बकौल रुमाना , "तब उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी थी और कहा था कि डॉक्टर के पास जाओगी तो कह देना कि मैं फिसल गई थी इसलिए चोट लगी."
मोहिबुला नदवी ने किए हैं पांच निकाह
रुमाना ने बताया कि उनसे शादी करने से पहले नदवी तीन निकाह कर चुके थे. वह उनकी चौथे नंबर की पत्नी हैं और उनके बाद भी नदवी ने पांचवीं शादी की है. रुमाना के अनुसार, नदवी की पहली पत्नी का देहांत हो गया था जो संभल की रहने वाली थीं. नदवी की दूसरी पत्नी रायबरेली जबकि तीसरी रामपुर की थीं. उन्होंने कहा, "चौथी मैं आगरा की हूं और पांचवीं संभल की हैं.'
सांसद नदवी को पत्नी रुमाना को हर महीने देने होंगे 30000
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रामपुर के समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के खिलाफ उनकी पत्नी रुमाना नदवी द्वारा दायर भरण-पोषण याचिका पर बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने आदेश दिया है कि सांसद नदवी को अपनी चौथी पत्नी रुमाना को हर महीने 30000 गुजारा भत्ता देना होगा.
यहां देखें बातचीत का पूरा वीडियो