आगरा में बनने वाली अटलपुरम टाउनशिप योजना से ADA कितने करोड़ रुपये कमाएगा? ये आंकड़ा सामने आया
आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने नई अपनी टाउनशिप अटलपुरम में प्लॉट खरीद प्रक्रिया की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्लॉट का आवंटन खुली लॉटरी के जरिए होगा. आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे.
ADVERTISEMENT

Atalpuram Township
आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने नई अपनी टाउनशिप अटलपुरम में प्लॉट खरीद प्रक्रिया की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्लॉट का आवंटन खुली लॉटरी के जरिए होगा. आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. यह योजना सभी आय वर्ग के लोगों के लिए है.अटलपुरम टाउनशिप की कनेक्टिविटी बेहद शानदार है. AH-43 पूर्व में और NH-44 दक्षिण में है, जो शहर के सभी हिस्सों तक सहज पहुंच प्रदान करते हैं. इनर रिंग रोड के माध्यम से भी यह टाउनशिप अच्छी तरह से जुड़ी हुई है, जिससे अंतर-शहर यात्रा सुविधाजनक हो जाती है. यह टाउनशिप प्रमुख स्थलों से भी अच्छी तरह कनेक्टेड है- ताजमहल से 12.0 KM, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से 12.0 KM और इडगाह बस स्टैंड से 11.6 KM की दूरी पर है.









