UP Election Voting Percentage 2024 News: यूपी में तीसरे फेज की 10 सीट पर 57.34% वोटिंग, संभल टॉप पर
UP Lok Sabha Election Voting Percentage 2024 News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार को 10 सीट के लिए मतदान हुआ. शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा जारी कर दिया है. यूपी में औसतन 57.34 फीसदी मतदान हुआ है.
ADVERTISEMENT

UP Lok Sabha Election Voting Percentage 2024 News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार को 10 सीट के लिए मतदान हुआ. शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा जारी कर दिया है. यूपी में औसतन 57.34 फीसदी मतदान हुआ है. आगरा में 53.99%, आंवला- 57.08%, बदायूं- 54.05%, बरेली- 57.88%, एटा- 59.17%, फतेहपुर सीकरी- 57.09%, फिरोजाबाद- 58.22%, हाथरस- 55.36%, मैनपुरी- 58.59% और संभल में 62.81% मतदान हुआ है.









