जमीन पर बैठ फूट-फूटकर रोने लगे अलीगढ़ से सपा कैंडिडेट बिजेंद्र सिंह फिर पता चली पूरी कहानी

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Aligarh Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के पहले यूपी के अलीगढ़ से एक हैरान कर देना वाला वीडियो सामने आया है.  अलीगढ़ में  समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी और पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने डीएम आफिस के बाहर जमीन पर लेटकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सपा प्रत्याशी फूट-फूटकर रोते हुए भी नजर आए. उनकी नाराजगी थी कि बीएलओ द्वारा पर्चियों को नहीं बांटा जा रहा है. पूर्व सांसद और सपा प्रत्याशी के साथ आए सपा कार्यकर्ताओं ने भी कलक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

फूट-फूट कर रोने लगे सपा प्रत्याशी

अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मतदाताओं को वोटिंग से दूर करने की बड़ी साजिश रची जा रही है. यही कारण है पांच विधानसभा में जब वह मीटिंग कर रहे हैं तो उनके पास वोटर आकर उन्हें मतदान पर्ची ना मिलने का हवाला दे रहे हैं. मतदान करने में महज 5 दिन बाकी है. लाखों की संख्या में वोटरों के पास अभी तक मतदान पर्ची नहीं पहुंची है.' अपनी इसी शिकायत को लेकर पूर्व सांसद और सपा प्रत्याशी के साथ आए सपा कार्यकर्ताओं ने भी कलक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. 

लगाया ये आरोप

वहीं प्रदर्शन के दौरान चौधरी बिजेन्द्र सिंह  जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमीन पर लेट कर रोना शुरू कर दिया. सपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि, 'उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है. लोगों का समर्थन जब समाजवादी पार्टी को मिलता दिख रहा है तभी विपक्ष के द्वारा एक बड़ा प्रोग्राम सेट करते हुए साजिश रच डाली है. साजिश के तहत उनको चुनाव हराने के लिए बड़े स्तर पर प्रशासन भी सम्मिलित है.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए सह निर्वाचन अधिकारी पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'इलेक्शन कमीशन के आदेशों का प्रशासन के द्वारा पालन किया जा रहा है. ज्यादा जगह पर पर्चियां बंट चुकी है. अन्य पार्टियों की तरफ से भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पूरे मामले को लेकर जांच कराई जाएगी. किसी तरह की कोई भी लापरवाही प्रशासन द्वारा नहीं बरती जा रही है. इनकी शिकायत आई है तो  जांच कराई जाएगी.'

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT