26 अप्रैल के बाद वह आएंगे...स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के लिए किया ये दावा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से सांसद रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि 'लोग रंग बदलते हैं, लेकिन हमने परिवार बदलते पहली बार देखा है.'
ADVERTISEMENT

Amethi Loksabha Seat: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से सांसद रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि 'लोग रंग बदलते हैं, लेकिन हमने परिवार बदलते पहली बार देखा है.' वहीं, स्मृति ईरानी ने दावा करते हुए कहा कि राहुल गांधी यहां (अमेठी) में 26 तारीख के बाद आएंगे. स्मृति ने कहा कि राहुल अपने अब अपने वक्तव्य में कह रहे हैं कि वायनाड में ही उनका परिवार है. आपको बता दें कि मुजूदा वक्त में राहुल केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं और इस बार भी वह यहीं चुनवाई मैदान में हैं.









