नहीं माने राजपूत और समर्थक बूथ रहे खाली? मेरठ में फंसे या बढ़े अरुण गोविल, पत्रकार ये बोले
Meerut Lok Sabha Seat: मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा ने अरुण गोविल को उतारा है. आज मेरठ में मतदान भी हुआ है. इसी को लेकर यूपी तक ने मेरठ के पत्रकारों से मेरठ का चुनावी हाल जानना चाहा. पत्रकारों की माने तो मेरठ में भाजपा फंस गई हैं.
ADVERTISEMENT

Meerut Lok Sabha Seat
Meerut Lok Sabha Seat: मेरठ लोकसभा सीट पर सभी की नजर है. दरअसल यूपी की इस हॉट सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने विश्व प्रसिद्ध टी.वी सीरियल रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया था. भाजपा को घेरने के लिए सपा-कांग्रेस ने दलित उम्मीदवार सुनीता वर्मा को टिकट दिया था.









