यूपी की 80 लोकसभा सीटों का लेटेस्ट सर्वे, जानिए BJP, सपा, कांग्रेस, BSP को कितनी सीट
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर इस बार चुनाव में क्या होगा? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर कोई जानना चाह रहा है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर इस बार चुनाव में क्या होगा? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर कोई जानना चाह रहा है. यूपी में पिछले दिनों समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग का ऐलान भी कर दिया है. इस समझौते के तहत कांग्रेस को 17 लोकसभा सीटें मिली हैं. इसमें गांधी परिवार का गढ़ समझे जाने वाली अमेठी, रायबरेली भी शामिल है. सपा को 63 सीटें मिली हैं. इस बीच आगामी चुनाव को लेकर अलग-अलग ओपिनियन पोल भी सामने आने लगे हैं. ऐसा ही एक लेटेस्ट ओपिनियन पोल सामने आया है, जिसके नतीजे विपक्ष की चिंता को जरूर बढ़ा देंगे.
इंडिया टीवी और सीएनएक्स ने अपने ओपिनियन पोल का आंकड़ा जारी कर दिया है. उनके मुताबिक यह ओपिनियन पोल यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर किया गया है. इसमें एक लाख 60 हजार लोगों ने हिस्सा लिया है.
बीजेपी की बंपर जीत का अनुमान
ओपिनियन पोल में बीजेपी की बंपर जीत का अनुमान जताया गया है. इसके मुताबिक बीजेपी 2014 में मिली यूपी की जीत के आंकड़ों से भी आगे निकल सकती है. इसमें बीजेपी के एनडीए गठबंधन को 80 में से 78 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. आपको बता दें कि 2014 के चुनाव में यूपी में एनडीए को 73 सीटों पर जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. इस ओपिनियन पोल में कांग्रेस और बसपा का खाता खुलता भी नजर नहीं आ रहा है. सपा को मैनपुरी और आजमगढ़ में जीत मिल सकती है. इसका मतलब यह हुआ कि यह ओपिनियन पोल मान रहा है कि कांग्रेस अमेठी और रायबरेली की सीट हार सकती है. वैसे 2019 के चुनाव में कांग्रेस अमेठी की सीट हार चुकी है. तब रायबरेली से सोनिया गांधी अपनी सीट जीतने में कामयाब रही थीं. इस बार सोनिया गांधी राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं, तो रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी के भी लड़ने की चर्चाएं चल रही हैं.
इंडिया टुडे-सी वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन में क्या दिखा था?
पिछले दिनों इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे के आंकड़े सामने आए थे. ये सर्वे 15 दिसंबर 2023 से लेकर 28 जनवरी 2024 के बीच किए गए हैं. इस सर्वे का सैंपल साइज- 149092 और इसमें देश की सभी 543 लोकसभा सीटों को कवर किया गया है, जिसमें यूपी की 80 लोकसभा सीटे भी शामिल हैं. सर्वे के मुताबिक भाजपा नीत एनडीए यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 72 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया था. इस सर्वे में भी विपक्षी ‘INDIA’ को लोकसभा चुनाव 2024 में भारी नुकसान दिख रहा है. विपक्षी गठबंधन को 8 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. इसमें कांग्रेस को 1 सीट तो वहीं सपा प्लस को 7 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. सर्वे के मुताबिक बसपा का यूपी में खाता भी नहीं खुलने जा रहा है.
ADVERTISEMENT
यानी ये दोनों हालिया सर्वे यूपी में बीजेपी की मजबूत स्थिति की ओर इशारा कर रहे हैं. हालांकि यहां यह बात स्पष्ट कर देना जरूरी है कि यह महज सर्वे और ओपिनियन पोल के आंकड़े हैं. असल चुनावी नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT