Axis My India exit poll UP: विस्तार से देखिए यूपी की टॉप-10 VIP सीटों का एग्जिट पोल
Axis My India exit poll UP Lok Sabha Election 2024: इस बीस देश के सबसे विश्वसनीय एग्जिट पोल्स में से एक आजतक-एक्सिस माय इंडिया ने यूपी की टॉप 10 वीआईपी सीटों का एग्जिट पोल जारी कर दिया है. खबर में आगे जानिए इन सीटों पर कौन-कौन जीत रहा है.
ADVERTISEMENT

Axis My India exit poll UP Lok Sabha Election 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की सभी 80 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. इस बीच एग्जिट पोल्स के आंकड़े भी हमारे बीच आ गए हैं. अब लोगों को बेसब्री से 4 जून का इतंजार है, क्योंकि इस दिन निर्वाचन आयोग सभी 543 सीटों का नतीजा घोषित कर देगा. इस बीस देश के सबसे विश्वसनीय एग्जिट पोल्स में से एक आजतक-एक्सिस माय इंडिया ने यूपी की टॉप 10 वीआईपी सीटों का एग्जिट पोल जारी कर दिया है. खबर में आगे जानिए इन सीटों पर कौन-कौन जीत रहा है. यूपी लोकसभा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.









