बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट से सपा के दो उम्मीदवार, पहले पत्नी ने फिर पति ने किया नामांकन
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा में समाजवादी पार्टी से दो नामांकन हुए हैं. सपा से नामांकन करने वाले पति और पत्नी ही हैं. पहले पत्नी ने नामांकन दाखिल किया, उसके बाद पति ने.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा में समाजवादी पार्टी से दो नामांकन हुए हैं. सपा से नामांकन करने वाले पति और पत्नी ही हैं. पहले पत्नी ने नामांकन दाखिल किया, उसके बाद पति ने. जिससे स्थानीय वोटरों का कहना है कि एक पार्टी से दो लोग कैसे चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं इस पर जानकारी देते हुए सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने बताया कि, टदो नामांकन हुए है, एक निरस्त हो जाएगा, एक बचेगा. जो बचेगा वही चुनाव लड़ेगा.' नामांकन के बाद सपा प्रत्याशी शिवशंकर पटेल ने मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्यशी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि 100 में आधा हमारा है, बाकी में सबका.









